ETV Bharat / state

जेल में बंद किसानों से मिलने पहुंचे सपा और कांग्रेस नेता, मदद का दिया भरोसा - वाराणसी की खबरें

वाराणसी की जेल में बंद किसानों से मुलाकात करने सपा और कांग्रेस के नेता पहुंचे. उन्होंने किसानों को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 19, 2023, 3:40 PM IST

Updated : May 19, 2023, 4:05 PM IST

वाराणसी: मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और उनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शासन व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार को एक ओर सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा अपनी टीम के साथ किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम के साथ पहुंचे.नेताओं ने जेल में बंद किसानों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव समर्थन व मदद देने का भरोसा दिया.

वहीं, शुक्रवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार पर पहुंचकर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जेल में बंद किसानों से मिले. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने किसानों पर किए गए पुलिसिया जुल्म एवं लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने और बिना शर्त मुकदमा वापसी की मांग की.दोषी अधिकारियों एवं वीडीए कर्मियों पर कार्यवाही की भी मांग की.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावित किसानों से वार्ता कर कोई उचित हल नहीं निकाला जाता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और निर्णायक आंदोलन करेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय योजना के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन की जबरन भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था. यह पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं गलत था. शासन द्वारा पूर्व में योजना रद्द करने का पत्र जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद गुजरात की पूंजीपति कंपनियों को कीमती उपजाऊ जमीन अधिग्रहण कराने के लिए किसानों पर लाठियां चलाईं गईं. इसमें कई किसान, बुजुर्ग व महिलाएं घायल हो गए. किसानों को घरों से घसीटकर मारा गया. कांग्रेसी किसानों से मिले और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए PFI ने की थी खास प्लानिंग, रिमांड में हुआ खुलासा

वाराणसी: मोहनसराय ट्रांसपोर्ट नगर योजना का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज और उनके विरूद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार को समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने शासन व प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शुक्रवार को एक ओर सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा अपनी टीम के साथ किसानों से मिलने जिला जेल पहुंचे तो दूसरी ओर कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय अपनी टीम के साथ पहुंचे.नेताओं ने जेल में बंद किसानों से मुलाकात की और उन्हें हरसंभव समर्थन व मदद देने का भरोसा दिया.

वहीं, शुक्रवार को चौकाघाट स्थित जिला कारागार पर पहुंचकर विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान जेल में बंद किसानों से मिले. एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने किसानों पर किए गए पुलिसिया जुल्म एवं लाठीचार्ज की न्यायिक जांच कराने और बिना शर्त मुकदमा वापसी की मांग की.दोषी अधिकारियों एवं वीडीए कर्मियों पर कार्यवाही की भी मांग की.

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र प्रभावित किसानों से वार्ता कर कोई उचित हल नहीं निकाला जाता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे और निर्णायक आंदोलन करेंगे.

वहीं कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के रोहनिया, मोहनसराय में ट्रांसपोर्ट नगर एवं आवासीय योजना के लिए किसानों की उपजाऊ जमीन की जबरन भूमि अधिग्रहण किया जा रहा था. यह पूर्णतया विधि विरुद्ध एवं गलत था. शासन द्वारा पूर्व में योजना रद्द करने का पत्र जारी किया जा चुका है. इसके बावजूद गुजरात की पूंजीपति कंपनियों को कीमती उपजाऊ जमीन अधिग्रहण कराने के लिए किसानों पर लाठियां चलाईं गईं. इसमें कई किसान, बुजुर्ग व महिलाएं घायल हो गए. किसानों को घरों से घसीटकर मारा गया. कांग्रेसी किसानों से मिले और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए PFI ने की थी खास प्लानिंग, रिमांड में हुआ खुलासा

Last Updated : May 19, 2023, 4:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.