ETV Bharat / state

किसने भेजी ममता बनर्जी को 51 हजार राम नाम से बनी खास पेंटिंग - बंगाल में चुनाव

देश की राजनीति में राम का नाम हमेशा से ही चुनावी मुद्दा बना रहता है. कभी राम मंदिर तो कभी राम का नारा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के लिए सबसे बड़ा और मजबूत चुनावी हथियार होता है. वहीं इससे इतर वाराणसी की एक राम भक्त ने ममता बनर्जी को 51 हजार राम नाम से बनी पेंटिंग भेट की है.

राम नाम से बनी पेंटिंग.
राम नाम से बनी पेंटिंग.
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:43 PM IST

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की एक महिला ने वीमेंस डे के मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राम नाम का एक विशेष तोहफा स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा है. दरअसल वाराणसी कि रहने वाली शालिनी मिश्रा राम की भक्त हैं. कोविड-19 वजह से लॉकडाउन हुआ तो शालिनी ने राम के नाम से कुछ अलग करने की कोशिश शुरू की. उन्होंने राम नाम का इस्तेमाल करते हुए एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया. लॉकडाउन में उनका यह टैलेंट उनके समय काटने का जरिया बन गया.

राम नाम से बनी पेंटिंग.

राम नाम की भेजी खास पेंटिंग

शालिनी ने ममता बनर्जी को राम नाम का खास तोहफा देने की तैयारी की. राम नाम का इस्तेमाल करते हुए डेढ़ महीने के प्रयास के बाद 51,000 राम नाम के जरिए एक राम दरबार की खास तस्वीर तैयार की. इसमें राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और ब्रह्मा, विष्णु, महेश समेत हनुमान और भगवान गणेश मौजूद हैं.

राम नाम से बनी पेंटिंग.
राम नाम से बनी पेंटिंग.

स्पीड पोस्ट से भेजी खास पेंटिंग

राम नाम के जरिए अलग-अलग रंगों से तैयार की गई, इस बेहद खास तस्वीर को शालिनी ने ममता बनर्जी को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा है. उन्होंने साथ में एक लेटर भी लिखा है. इसमें ममता बनर्जी से राजनीति करने की तो बात कही है, लेकिन राम नाम से दूरी बनाने के लिए अपनी तकलीफ को भी बयां किया है.

राम नाम से बनी पेंटिंग.
राम नाम से बनी पेंटिंग के साथ शालिनी मिश्रा.

इसे भी पढ़ें- कैंसर से लड़ बनी सेलिब्रिटी योग टीचर, बॉलीवुड हस्तियों को दी ट्रेनिंग

शालिनी का कहना है राम का नाम आस्था से जुड़ा है. इससे राजनीति नहीं होनी चाहिए, चाहे बीजेपी हो चाहे तृणमूल कांग्रेस, राम का नाम पूरे देश पूरे विश्व के लिए एक आदर्श है और उसके साथ इस तरह का इस्तेमाल किया जाना बहुत तकलीफ पहुंचा रहा है. इसलिए मैंने इस खास तस्वीर को पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी को भेजी है. उनसे अपील भी की है कि राम नाम को जपते रहिए वही काम आएगा. राजनीति तो होती ही रहेगी.

वाराणसी: पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की एक महिला ने वीमेंस डे के मौके पर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राम नाम का एक विशेष तोहफा स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा है. दरअसल वाराणसी कि रहने वाली शालिनी मिश्रा राम की भक्त हैं. कोविड-19 वजह से लॉकडाउन हुआ तो शालिनी ने राम के नाम से कुछ अलग करने की कोशिश शुरू की. उन्होंने राम नाम का इस्तेमाल करते हुए एक से बढ़कर एक पेंटिंग बनाना शुरू कर दिया. लॉकडाउन में उनका यह टैलेंट उनके समय काटने का जरिया बन गया.

राम नाम से बनी पेंटिंग.

राम नाम की भेजी खास पेंटिंग

शालिनी ने ममता बनर्जी को राम नाम का खास तोहफा देने की तैयारी की. राम नाम का इस्तेमाल करते हुए डेढ़ महीने के प्रयास के बाद 51,000 राम नाम के जरिए एक राम दरबार की खास तस्वीर तैयार की. इसमें राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, शत्रुघ्न और ब्रह्मा, विष्णु, महेश समेत हनुमान और भगवान गणेश मौजूद हैं.

राम नाम से बनी पेंटिंग.
राम नाम से बनी पेंटिंग.

स्पीड पोस्ट से भेजी खास पेंटिंग

राम नाम के जरिए अलग-अलग रंगों से तैयार की गई, इस बेहद खास तस्वीर को शालिनी ने ममता बनर्जी को स्पीड पोस्ट के जरिए भेजा है. उन्होंने साथ में एक लेटर भी लिखा है. इसमें ममता बनर्जी से राजनीति करने की तो बात कही है, लेकिन राम नाम से दूरी बनाने के लिए अपनी तकलीफ को भी बयां किया है.

राम नाम से बनी पेंटिंग.
राम नाम से बनी पेंटिंग के साथ शालिनी मिश्रा.

इसे भी पढ़ें- कैंसर से लड़ बनी सेलिब्रिटी योग टीचर, बॉलीवुड हस्तियों को दी ट्रेनिंग

शालिनी का कहना है राम का नाम आस्था से जुड़ा है. इससे राजनीति नहीं होनी चाहिए, चाहे बीजेपी हो चाहे तृणमूल कांग्रेस, राम का नाम पूरे देश पूरे विश्व के लिए एक आदर्श है और उसके साथ इस तरह का इस्तेमाल किया जाना बहुत तकलीफ पहुंचा रहा है. इसलिए मैंने इस खास तस्वीर को पोस्ट के जरिए ममता बनर्जी को भेजी है. उनसे अपील भी की है कि राम नाम को जपते रहिए वही काम आएगा. राजनीति तो होती ही रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.