वाराणसी: बीएचयू में सुपर स्पेशियलिटी कोरोना आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार को सात नए संदिग्धों को भर्ती किया गया. इन सभी के स्वाब का नमूना आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की वायरोलॉजी प्रयोगशाला भेज दिया है. इनमें से छह की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि एक के रिपोर्ट की प्रतीक्षा है. सुपर स्पेशियालिटी के आइसोलेशन वार्ड में एक दिन पहले भर्ती संदिग्धों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
बीएचयू में अब तक कुल 62 संदिग्धों के सैम्पल की जांच की गई. इसमें एक पॉजिटिव और 60 की रिपोर्ट निगेटिव और एक की रिपोर्ट का इंतजार है.
शुक्रवार को भर्ती हुए सात कोरोना संदिग्धों में हबीबपुरा वाराणसी से 23 साल का एक युवक, चकिया से 60 साल की एक महिला, बीएचयू से 28 साल की एक युवती, ज्ञानपुर से छह साल का बालक, सिकंदरपुर बलिया से 54 साल की एक महिला, कैंट से 38 साल का पुरुष तथा जौनपुर से 35 साल का पुरुष शामिल है. जौनपुर के पुरुषों की रिपोर्ट आनी बाकी है.