वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कला संकाय ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस "सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रवाद की अवधारणा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर'' संगोष्ठी में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री श्रीनिवास मौजूद रहे.
विश्वविद्यालय में जिस तरह का वातावरण चल रहा है. विश्वविद्यालय के वातावरण को ठीक करने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया था. सर्व स्पर्शी और सर्वव्यापी भाव कैंपस के अंदर पैदा हो इसलिए विद्यार्थी परिषद ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विषय को ध्यान में रखते हुए सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रवाद की अवधारणा से इस विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया.
-विजय प्रताप सिंह, प्रदेश संगठन मंत्री, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद