ETV Bharat / state

सहारनपुर में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल, दो शिफ्ट में चलेंगी कक्षाएं - सहारनपुर में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल

यूपी के सहारनपुर में 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे, जिसको लेकर माध्यमिक विद्यालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. विद्यालयों के अंदर छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. इतना ही नहीं, विद्यालय के मुख्य गेट पर छात्रों की थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाएगी.

सहारनपुर में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
सहारनपुर में 19 अक्टूबर से खुलेंगे स्कूल
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 5:08 PM IST

सहारनपुर: जिले में कोरोना के दौरान लागू लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षा विभाग अब स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा है. जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक, 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे, जिसको लेकर विद्यालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. विद्यालयों के अंदर छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. छात्रों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान भी तैयार किया जा रहा है. बता दें कि माध्यमिक विद्यालय 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक.


बता दें, जिले में अनलॉक-5 के तहत सिनेमा हॉल भी खोल दिए गए हैं. अब शिक्षा विभाग शिक्षा के मंदिरों को खोलने की तैयारी में जुट गया है. 19 अक्टूबर से खुलने वाले माध्यमिक विद्यालय के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. विद्यालयों को दो शिफ्ट में खोला जाएगा. प्रथम शिफ्ट में कक्षा 9-10 की कक्षाएं और दूसरी शिफ्ट में कक्षा 11-12 की कक्षाएं संचालित होंगी.

इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के सभी प्रधानाचार्य के साथ बैठक की है. इसमें बताया गया है कि किस तरीके से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इतना ही नहीं, विद्यालय के मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी. हर छात्र के लिए मास्क भी अनिवार्य होगा.


इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं. इसको लेकर कॉलेज के सभी प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं, विद्यालय में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का सीटिंग प्लान, थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी. बिना मास्क के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, अगर कोई छात्र मास्क घर से नहीं लेकर आता है तो उसको विद्यालय की ओर से मास्क दिया जाएगा.

सहारनपुर: जिले में कोरोना के दौरान लागू लॉकडाउन हटने के बाद शिक्षा विभाग अब स्कूल खोलने की तैयारी में जुटा है. जिला विद्यालय निरीक्षक के मुताबिक, 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे, जिसको लेकर विद्यालयों में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. विद्यालयों के अंदर छात्र-छात्राओं को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. छात्रों के बैठने के लिए सीटिंग प्लान भी तैयार किया जा रहा है. बता दें कि माध्यमिक विद्यालय 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए खोले जा रहे हैं.

जानकारी देते जिला विद्यालय निरीक्षक.


बता दें, जिले में अनलॉक-5 के तहत सिनेमा हॉल भी खोल दिए गए हैं. अब शिक्षा विभाग शिक्षा के मंदिरों को खोलने की तैयारी में जुट गया है. 19 अक्टूबर से खुलने वाले माध्यमिक विद्यालय के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. विद्यालयों को दो शिफ्ट में खोला जाएगा. प्रथम शिफ्ट में कक्षा 9-10 की कक्षाएं और दूसरी शिफ्ट में कक्षा 11-12 की कक्षाएं संचालित होंगी.

इसको लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक ने जनपद के सभी प्रधानाचार्य के साथ बैठक की है. इसमें बताया गया है कि किस तरीके से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा. इतना ही नहीं, विद्यालय के मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी. हर छात्र के लिए मास्क भी अनिवार्य होगा.


इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बताया कि 19 अक्टूबर से माध्यमिक विद्यालय खोले जा रहे हैं. इसको लेकर कॉलेज के सभी प्रधानाचार्य के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं. इतना ही नहीं, विद्यालय में प्रवेश करने वाले छात्र-छात्राओं का सीटिंग प्लान, थर्मल स्क्रीनिंग भी कराई जाएगी. बिना मास्क के कॉलेज में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, अगर कोई छात्र मास्क घर से नहीं लेकर आता है तो उसको विद्यालय की ओर से मास्क दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.