वाराणसी: जनपद के सिगरा थाना अंतर्गत नेहरू मार्केट विद्यापीठ चौकी (Nehru Market Vidyapeeth Chowki) अंतर्गत 65 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. शव की शिनाख्त रेलवे के रिटायर कर्मचारी के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि रिटायर्ड होने के बाद घर में कम रहते थे. पेंशन का पैसा शराब पीने में खर्च करते थे. परिजनों ने आशंका जारी की है, उनकी ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है.
वाराणसी के फुलवरिया निवासी हरीश प्रसाद का शव इंगलिशिया लाइन स्थित नेहरू मार्केट में रविवार को सुबह मिला, जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए. मृतक के पुत्र शनि ने बताया की पापा की शादी कोलकाता में हुई थी. मम्मी की पहले ही मौत हो चुकी है. शनि ने बताया की परिवार में हम बड़े लड़के है, एक बड़े पिता है.
यह भी पढ़ें- वाराणसी कमिश्नरेट एरिया में धारा 144 लागू, संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च होगा
बेटे शनि ने आगे बताया की पिता रेलवे में फिटर थे. 10 साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे. उनको जो पैसा पेंशन का मिलता था वह शराब पीने में खर्च कर देते थे. परिवार वालों से कम संबंध था. वह अधिकतर बाहर ही रहते थे. बेटे शनि ने आगे बताया की ज्यादा शराब पीने से मौत हुई है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.