ETV Bharat / state

सिंगापुर में कोर्स कराने के नाम पर युवती से 6 लाख की ठगी, FIR दर्ज - SAHARANPUR NEWS

युवती को सिंगापुर भेजने के नाम पर बदमाशों ने 6 लाख की ठगी कर ली. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat
सहारनपुर युवती से 6 लाख की ठगी (pic credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2025, 9:24 PM IST

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती को सिंगापुर भेजने के नाम पर बदमाशों ने लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. युवती ने अपने ही रिश्तेदार पर सप्लाई चेन मैनेजमेंट का कोर्स कराने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. युवती ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला स्मार्ट सिटी सहारनपुर के थाना जनकपुरी इलाके का है. थाना जनकपुरी इलाके के जनता रोड स्थित देवेंद्र नगर निवासी हर्षिता अरोड़ा पुत्री विनीत अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर दी है. युवती के पिता विनीत अरोड़ा ने बताया कि उसके पारिवारिक चाचा रोहित अरोड़ा उर्फ ​​टिंकल अरोड़ा ने उसकी बेटी हर्षिता अरोड़ा को सिंगापुर में कोर्स कराने का झांसा दिया था. चाचा रोहित ने दावा किया कि उसका परिचित प्रीतपाल सिंह सिंगापुर के एक कॉलेज में उसका एडमिशन करा सकता है. सिंगापुर के कॉलेज में दाखिले के लिए आरोपी ने 6.30 लाख रुपये का खर्च बताया था.

इसे भी पढ़ें - विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार - THREE CYBER THUGS ARRESTED

विनीत अरोड़ा ने उस पर भरोसा करके पहले प्रीतपाल सिंह के खाते में 5.82 लाख रुपये जमा करा दिए. कुछ समय बाद उसे ऑफर लेटर भेजा गया, जिसमें कॉलेज की फीस का ब्योरा था. लेकिन जब इस ऑफर लेटर की जांच की गई तो यह फर्जी निकला. इसमें फीस की रकम बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई थी. जांच में पता चला कि भेजा गया ऑफर लेटर पूरी तरह फर्जी था. इसके बाद जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस पर विनीत अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी प्रीतपाल सिंह और वीरेंद्र अरोड़ा उर्फ ​​राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें - तंत्र-मंत्र कर खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - FRAUD GANG ARRESTED

सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में ठगी का अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक युवती को सिंगापुर भेजने के नाम पर बदमाशों ने लाखों रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. युवती ने अपने ही रिश्तेदार पर सप्लाई चेन मैनेजमेंट का कोर्स कराने के नाम पर ठगी का आरोप लगाया है. युवती ने थाना जनकपुरी में तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

मामला स्मार्ट सिटी सहारनपुर के थाना जनकपुरी इलाके का है. थाना जनकपुरी इलाके के जनता रोड स्थित देवेंद्र नगर निवासी हर्षिता अरोड़ा पुत्री विनीत अरोड़ा ने पुलिस को तहरीर दी है. युवती के पिता विनीत अरोड़ा ने बताया कि उसके पारिवारिक चाचा रोहित अरोड़ा उर्फ ​​टिंकल अरोड़ा ने उसकी बेटी हर्षिता अरोड़ा को सिंगापुर में कोर्स कराने का झांसा दिया था. चाचा रोहित ने दावा किया कि उसका परिचित प्रीतपाल सिंह सिंगापुर के एक कॉलेज में उसका एडमिशन करा सकता है. सिंगापुर के कॉलेज में दाखिले के लिए आरोपी ने 6.30 लाख रुपये का खर्च बताया था.

इसे भी पढ़ें - विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 80 लाख की ठगी, तीन साइबर ठग गिरफ्तार - THREE CYBER THUGS ARRESTED

विनीत अरोड़ा ने उस पर भरोसा करके पहले प्रीतपाल सिंह के खाते में 5.82 लाख रुपये जमा करा दिए. कुछ समय बाद उसे ऑफर लेटर भेजा गया, जिसमें कॉलेज की फीस का ब्योरा था. लेकिन जब इस ऑफर लेटर की जांच की गई तो यह फर्जी निकला. इसमें फीस की रकम बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई गई थी. जांच में पता चला कि भेजा गया ऑफर लेटर पूरी तरह फर्जी था. इसके बाद जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस पर विनीत अरोड़ा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि आरोपी प्रीतपाल सिंह और वीरेंद्र अरोड़ा उर्फ ​​राणा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.

यह भी पढ़ें - तंत्र-मंत्र कर खजाना निकालने के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - FRAUD GANG ARRESTED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.