वाराणसी: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण शासन-प्रशासन लॉकडाउन का पालन कराने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है. ऐसे माहौल में रमजान का महीना शुरु हो चुका है, जिलके चलते वाराणसी पुलिस धार्मिक गुरुओं के साथ मिलकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने का प्रयास कर रही है.
पुलिस के साथ मिलकर धार्मिक गुरुओं ने लोगों से की अपील
रमजान का पवित्र महीना शुरु हो गया है, इसके चलते शनिवार को वाराणसी में पुलिस के साथ मिलकर मस्जिद के इमाम और धार्मिक गुरुओं ने पैदल मार्च करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की. इस दौरान धार्मिक मालिंदो ने लाउडस्पीकर के माध्यम से रमजान की नमाज घर पर अदा करने की अपील की.
लोगों को किया गया जागरूक
शासन-प्रशासन की ओर लॉकडाउन पालन करने के लिए लोगों को लगातार जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर माहे रमजान के दौरान लोगों को घरों में रहकर धार्मिक करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसी कड़ी में शनिवार को पुलिस ने धार्मिक लोगों के साथ मिलकर लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया. इस दौरान कई मुश्लिम बहुमुल्य इलाकों में मुश्लिम धर्म गुरुओं व अन्य धार्मिक मालिंदे लाउड स्पीकर के माध्यम से जागरुक करते नजर आए.
इसे पढ़ें- वाराणसी: छात्रा का पेंटिंग के माध्यम से संदेश, आदिशक्ति करेंगी कोरोना का संहार