प्रयागराज: जिले की बारह में से एक विधानसभा सीट पर तीन मार्च को पुनर्मतदान होगा. पुनर्मतदान के पीछे की वजह कोई गड़बड़ी नहीं है. बस एक पीठासीन अधिकारी की लापरवाही है. दरअसल, जिले की 258 हंडिया विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मानिकपुर के मतदेय स्थल संख्या 311 के पीठासीन अधिकारी का बस्ता गायब हो गया. इसमेंं मतदान से संबंधित दस्तावेज मौजूद थे.
गौरतलब है कि देर रात जब पीठासीन अधिकारी ईवीएम जमा करने मुंडेरा मंडी पहुंचे तो वहां उनका बस्ता गायब मिला. इसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी आरओ के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी को भी दी. सोमवार को बस्ता की तलाश की गयी, जब बस्ता कहीं नहीं मिला तो मामले की जानकारी राज्य निर्वाचन तक पहुंची. मामले को गंभीरता से लेते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने उक्त पोलिंग बूथ संख्या 311 पर तीन मार्च को फिर से मतदान कराने का आदेश दिया. है. इसके बाद अब तीन मार्च गुरुवार को हंडिया विधानसभा के इस बूथ पर पुनर्मतदान होगा.
पढ़ेंः Mahashivratri 2022: भोलेनाथ की शरण में CM योगी, गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक
यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग ने पांचवें चरण में हुए हंडिया विधानसभा के बूथ संख्या 311 पर पुनर्मतदान कराने का आदेश दिया है. इस मतदेय स्थल के पीठासीन अधिकारी से मतदान से संबंधित जरूरी दस्तावेज गुम हो गए हैं. इस वजह से वहां फिर से मतदान करवाया जाएगा. इसके साथ ही मतदान से संबंधित दस्तावेज गायब होने की मामले की जांच की जाएगी. जांच में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित पीठासीन अधिकारी के खिलाफ नियमानुसार विधिक एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही जिला निर्वाचन अधिकारी की तरफ से की जाएगी.
तीन मार्च की सुबह सात बजे से शाम छः बजे तक हंडिया विधानसभा के एक बूथ पर पुनर्मतदान होगा. पुनर्मतदान का आदेश मिलते ही जिलाधिकारी ने मतदेय स्थल 311 पर हुये मतदान को शून्य घोषित कर दिया. इसके साथ ही उस बूथ के समस्त मतदाताओं से तीन मार्च को पुनर्मतदान में शामिल होने की अपील भी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप