ETV Bharat / state

वाराणसी में संपन्न हुई पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:54 PM IST

पूर्वांचल में विकास को बढ़ावा देने के लिए वाराणसी स्थित सर्किट हाउस के सभागार में पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक हुई. पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में काशी को खेलों का सेंटर, बनारसी साड़ी के प्रोत्साहन, बनारस की जरी जरदोजी को विश्व स्तर पर पहचान बढ़ाने आदि विषय पर चर्चा हुई.

वाराणसी में संपन्न हुई पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक
वाराणसी में संपन्न हुई पूर्वांचल विकास बोर्ड की बैठक

वाराणसी: पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. पूर्वांचल विकास बोर्ड की अध्यक्षता कर रहे बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में व्यापक स्तर पर विभिन्न एक्सप्रेस-वे, निर्यात संसाधन, मेडिकल व्यवस्थाएं, ट्रांसपोर्ट साधन, कौशल विकास, गांवों तक स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों से अब पूर्वांचल को पिछड़ा क्षेत्र नहीं कह सकते हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि यहां की मानव संपदा मुंबई, दिल्ली आदि राज्यों में अपने कार्यों से ख्याति पाती है. इसे पूर्वांचल के विकास से जोड़ा जाए. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हो जाने से अब पूर्वांचल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा की भांति नियोजित उत्थान पर ले चलें. लोग यहां भी बसने को लालायित हों और अपने को गौरवान्वित महसूस करें.

वहीं पूर्वांचल विकास बोर्ड के दयाशंकर मिश्र ने पूर्वांचल को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने का सुझाव रखा. उन्होंने काशी को खेलों का सेंटर, बनारसी साड़ी के प्रोत्साहन, बनारस की जरी जरदोजी को विश्व स्तर पर पहचान बढ़ाने का सुझाव रखा. बनारस संसार के लिए प्रतीक है, यहां के कार्य की संसार में पूजा होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौना व्यवसाय को प्रोत्साहित किया है. बनारस में लकड़ी के खिलौना को बढ़ाये जाने का सुझाव रखा. वहीं उन्होंने काशी को सब्जी निर्यात में बन रहे हब के कार्य के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल को बधाई दी. उन्होंने इजराइल पद्धति की ड्रिप सिंचाई को अपनाने व बढ़ावा देने पर जोर दिया. वहीं बैठक में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने सुझाव रखे.

वाराणसी: पूर्वांचल विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में बोर्ड की बैठक संपन्न हुई. पूर्वांचल विकास बोर्ड की अध्यक्षता कर रहे बोर्ड के उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्वांचल में व्यापक स्तर पर विभिन्न एक्सप्रेस-वे, निर्यात संसाधन, मेडिकल व्यवस्थाएं, ट्रांसपोर्ट साधन, कौशल विकास, गांवों तक स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायतों के सुदृढ़ीकरण के कार्यों से अब पूर्वांचल को पिछड़ा क्षेत्र नहीं कह सकते हैं.

वहीं उन्होंने कहा कि यहां की मानव संपदा मुंबई, दिल्ली आदि राज्यों में अपने कार्यों से ख्याति पाती है. इसे पूर्वांचल के विकास से जोड़ा जाए. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास हो जाने से अब पूर्वांचल को नोएडा-ग्रेटर नोएडा की भांति नियोजित उत्थान पर ले चलें. लोग यहां भी बसने को लालायित हों और अपने को गौरवान्वित महसूस करें.

वहीं पूर्वांचल विकास बोर्ड के दयाशंकर मिश्र ने पूर्वांचल को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल कराने का सुझाव रखा. उन्होंने काशी को खेलों का सेंटर, बनारसी साड़ी के प्रोत्साहन, बनारस की जरी जरदोजी को विश्व स्तर पर पहचान बढ़ाने का सुझाव रखा. बनारस संसार के लिए प्रतीक है, यहां के कार्य की संसार में पूजा होती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलौना व्यवसाय को प्रोत्साहित किया है. बनारस में लकड़ी के खिलौना को बढ़ाये जाने का सुझाव रखा. वहीं उन्होंने काशी को सब्जी निर्यात में बन रहे हब के कार्य के लिए कमिश्नर दीपक अग्रवाल को बधाई दी. उन्होंने इजराइल पद्धति की ड्रिप सिंचाई को अपनाने व बढ़ावा देने पर जोर दिया. वहीं बैठक में उपस्थित बोर्ड के सदस्यों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में अपने सुझाव रखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.