ETV Bharat / state

वाराणसी: बेनियाबाग में CAA और NRC को लेकर हुए प्रदर्शन में 32 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jan 25, 2020, 3:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में CAA और NRC के विरोध में बेनियाबाग में धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने हटा दिया. इस मामले में जिला प्रशासन ने 32 लोगों पर नामजद मुकदमा भी दर्ज कराया है.

ETV bharat
32 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बेनियाबाग में कुछ महिलाएं CAA और NRC के विरोध में धरने पर बैठ गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं को मौके से हटा दिया. इस पूरे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने 32 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस शहर में पोस्टर भी जारी कर के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. जिला प्रशासन जानकारी देने वालों को पुरस्कार देने की बात कर रही है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
प्रदर्शनकारियों को धरने से हटाया गयाशाहीन बाग की तर्ज पर बेनिया बाग इलाके में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया. वहीं CAA के खिलाफ धारा 144 लागू होने के बावजूद बगैर परमिशन के धरना देने का आरोप लगाया है. पुलिस 7 लोगों को सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में 32 नामजद और 600 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: गंगा की लहरों पर दौड़ेगा गोवा का क्रूज, पर्यटन विभाग करेगा संचालित

जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम
पुलिस कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 19 वांछित महिलाओं और पुरुषों की तस्वीर जारी कर लोगों की तलाश में जुट गई है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि वांछित लोगों की सूचना देने वाले शख्स की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बेनियाबाग में कुछ महिलाएं CAA और NRC के विरोध में धरने पर बैठ गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं को मौके से हटा दिया. इस पूरे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने 32 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस शहर में पोस्टर भी जारी कर के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. जिला प्रशासन जानकारी देने वालों को पुरस्कार देने की बात कर रही है.

जानकारी देते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक.
प्रदर्शनकारियों को धरने से हटाया गयाशाहीन बाग की तर्ज पर बेनिया बाग इलाके में धरने पर बैठे प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने धरनास्थल से हटा दिया. वहीं CAA के खिलाफ धारा 144 लागू होने के बावजूद बगैर परमिशन के धरना देने का आरोप लगाया है. पुलिस 7 लोगों को सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में 32 नामजद और 600 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की तैयारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: गंगा की लहरों पर दौड़ेगा गोवा का क्रूज, पर्यटन विभाग करेगा संचालित

जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम
पुलिस कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 19 वांछित महिलाओं और पुरुषों की तस्वीर जारी कर लोगों की तलाश में जुट गई है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि वांछित लोगों की सूचना देने वाले शख्स की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.

Intro:एंकर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के बेनियाबाग में कुछ महिलाएं जो सीएए और एनआरसी को लेकर धरने पर बैठ गई थी। जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बेनियाबाग से और महिलाओं को हटा दिया जिसके बाद खासा विरोध का सामना करना पड़ा यही नहीं इस पूरे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने 32 लोगों पर नामजद मुकदमा वह 600 लोगों को अज्ञात में रखा है वहीं शहर में पोस्टर भी जारी कर लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है यही नहीं जानकारी देने वालों को पुरस्कार भी देने की बात जिला प्रशासन कर रही है।


Body:वीओ: शाहीन बाग की तर्ज पर वाराणसी के बेनिया बाग इलाके में स्थित धरना देने की योजना बनाने के बाद हरकत में आई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को धरना से हटा तो दिया लेकिन सीएए के खिलाफ धारा 144 लागू होने के बावजूद बगैर परमिशन के धरना देने के आरोप मे के 7 सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित अन्य आरोपों में 32 नामजद और 600 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की तैयारी कर चुकी है यही नहीं बनारस पुलिस कल से धरने पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 19 वांछित महिलाओं और पुरुषों की तस्वीर जारी कर इन लोगों की तलाश में जुट गई है। इसके साथ-साथ वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि इन वांछित लोगों की सूचना देने वाले की जानकारी देने वाले शख्स की जानकारी गोपनीय रखते हुए उन्हें ₹5000 इनाम भी दिए जाएंगे।


Conclusion:वीओ: नई सड़क पर लगे यह पोस्टर उन वांछित लोगों के हैं। जिन्होंने साइन बाग की तर्ज पर वाराणसी के बेनियाबाग में बगैर परमिशन के प्रदर्शन करने का बीड़ा उठाया था। हालांकि इस मामले में पुलिस ने कल कार्रवाई करते हुए आरोपी महिलाओं और लोगों को जबरन उठा तो लिया था और साथ ही साथ कई लोगों को मौके पर से गिरफ्तारी कर जेल भी भेज दिया था। लेकिन जब पुलिसिया कार्रवाई कर रही थी तो कुछ लोगों ने महिलाओं की गिरफ्तारी पर हंगामा किया और मौका देख महिलाओं सहित कई आरोपी वहां से फरार हो गए। इस पूरे मामले पर वाराणसी के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कार्रवाई करते हुए 19 लोगों के पोस्टर जारी किए हैं जिन्हें यह अपील की गई है कि जो भी जानकारी प्राप्त हो तुरंत उसकी सूचना पुलिस को दें ताकि जल्द से जल्द इन लोगों की गिरफ्तारी हो सके वही जो सूचना देगा उसके नामों को गोपनीय भी रखा जाएगा।

बाइट: प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी

अमित दत्ता वाराणसी
8299457899
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.