वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र के बेनियाबाग में कुछ महिलाएं CAA और NRC के विरोध में धरने पर बैठ गई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्रदर्शनकारी महिलाओं को मौके से हटा दिया. इस पूरे मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने 32 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं 600 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस शहर में पोस्टर भी जारी कर के लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रही है. जिला प्रशासन जानकारी देने वालों को पुरस्कार देने की बात कर रही है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी: गंगा की लहरों पर दौड़ेगा गोवा का क्रूज, पर्यटन विभाग करेगा संचालित
जानकारी देने वाले को मिलेगा इनाम
पुलिस कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 19 वांछित महिलाओं और पुरुषों की तस्वीर जारी कर लोगों की तलाश में जुट गई है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि वांछित लोगों की सूचना देने वाले शख्स की जानकारी गोपनीय रखी जाएगी. जानकारी देने वाले को 5 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा.