वाराणसीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के तहत पीएम मोदी महाकाल एक्सप्रेस का भी उद्घाटन करेगें. इसी बीच कैंट रेलवे स्टेशन पर रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों समेत नेताओं ने रेलवे के निगमीकरण और निजीकरण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
दरअसल रेलवे मेंस यूनियन के कर्मचारियों का कहना है कि रेल कर्मचारियों से ही महाकाल एक्सप्रेस को संचालित कराया जाए. इसे निजी हाथों में नहीं दिया जाए. कर्मचारियों ने रेलवे के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा है. उनका मानना है कि निजीकरण और निगमीकरण करना केंद्र सरकार का बेहद ही गलत फैसला है.
रेलवे मेंस यूनियन के मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह का कहना है कि जिस तरह से केंद्र सरकार महाकाल एक्सप्रेस का निजीकरण कर इसको चला रही है. उसे कहीं न कहीं सरकार को अपने अंतर्गत चलाना चाहिए. रेलवे मेंस यूनियन के कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि आईआरसीटीसी के अंतर्गत महाकाल एक्सप्रेस को चलाना चाहिए.