वाराणसी: जनपद के राजातालाब क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल और गैस के दामों में वृद्धि के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदर्शन किया. इस दौरान सभा भी की गई. राष्ट्रपति के नाम उप जिलाधिकारी राजातालाब को ज्ञापन दिया गया.
पढ़ें : केंद्र की तरह योगी सरकार का बजट भी निराश करने वालाः मायावती
रोहनिया-राजातालाब तहसील पर सोमवार को दोपहर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तहसील कमेटी राजातालाब के मंत्री कामरेड लालमणि वर्मा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर राजातालाब तहसील पहुंचे और उप जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सभा की. कार्यकर्ता डीजल, पेट्रोल के साथ रसोई गैस के दामों में वृद्धि और महंगाई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. सभा के अंत में महंगाई कम करने काे लेकर राष्ट्रपति को संबोधित एक मांगपत्र उप जिलाधिकारी राजातालाब मणिकंडन ए को सौंपा.
पढ़ें : पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े, जनता साइकिल पर चलने का बना रही मन : अखिलेश