वाराणसीः काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आईआईटी बीएचयू स्थित केमिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा को झारखंड तकनीकी विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया. राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने रिसर्च कमेटी के अनुशंसा पर उनकी नियुक्ति की है. प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा 3 वर्षों के लिए नियुक्त किया गया.
यह जानकारी मिलते ही अन्य प्रोफेसर और छात्र-छात्राओं द्वारा उन्हें बधाई देने की होड़ लग गई. सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी जमकर लोगों ने आईआईटी प्रोफेसर को शुभकामनाएं दी. झारखंड की राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने रिसर्च कमेटी के अनुशंसा पर उनकी नियुक्ति की है.
प्रोफेसर पीके मिश्रा आईआईटी बीएचयू में कई अहम जिम्मेदारियां संभालते हैं. वह आईआईटीबीएचयू में मालवीय नवप्रवर्तन एवं उद्यमिता संवर्धन केंद्र के समन्वयक हैं. जहां पर नए विचारों और स्टार्टअप को बाजार और उचित कौशल प्रदान किया जाता है.
इन क्षेत्रों में किया काम
प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्र हमेशा नई प्रयोगों पर विश्वास करते हैं. इसीलिए उन्होंने प्रदूषण और गंगा पर बहुत ज्यादा कार्य किया. गंगा के जल में कम हो रहे ऑक्सीजन की मात्रा और बढ़ रहे सवाल पर भी कार्य किया.