वाराणसी: कोरोना वायरस ने से बचाव को लेकर बाजार में जमकर मास्क खरीदे जा रहे हैं. तो वहीं ज्यादा खरीद से बाजारों में मास्क की कमी हो रही है. जिसे देखते हुए सेंटर जेल में सजायाफ्ता कैदी अब लोगों को सुरखित रखने के लिए मास्क बना रहे है. जिससे की जिन लोगों को बाजार में मास्क नहीं मिल रहे हैं. वो उनके हाथों से बने मास्क पहनकर खुद को सुरक्षित महसूस करें.
बता दें कि जेल प्रशासन मार्केट में मास्क की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए सेंटर जेल में संगीन जुर्म में बंद सजायाफ्ता कैदियों से मास्क बनवा रहा है. जिससे मास्क की बढ़ती हुई डिमांड पूरी होने के साथ ही लोगों को सुरक्षित किया जा सकें.
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट : आज रात 8 बजे पीएम मोदी का संबोधन, इटली में एक ही दिन में 475 की मौत
सेंट्रल जेल में लगभग 1700 कैदियों वाली वाराणसी की सेंटर जेल में 16 की संख्या में कैदी रोजाना 250 मास्क बनाते हैं और इसका इस्तेमाल अन्य जेलों के साथ मार्केट में भी होता है. जेल में भी इस वायरस से कैदियों को बचाने के लिए इनके हाथों से बनाये गए मास्क बाकी कैदी पहनकर अपने को सुरक्षित रख रहे हैं.