ETV Bharat / state

वाराणसी एयरपोर्ट पर रोके गए मॉरीशस के राष्ट्रपति, मंत्रालय के निर्देश पर हो सके रवाना - मॉरीशस के राष्ट्रपति को वाराणसी में रोका गया

वाराणसी में दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली जा रहे मॉरीशस के राष्ट्रपति को बाबतपुर हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के अधिकारियों ने लगेज ज्यादा होने के कारण रोक लिया. वहीं डीएम के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली नागर विमानन मंत्रालय से बात करने के बाद उनके लगेज को भेजा गया.

etv bharat
वाराणसी एयरपोर्ट
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:26 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:40 AM IST

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिल्ली जाने से पहले मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन को रोक लिया गया. एयर इंडिया कर्मचारियों द्वारा लगेज अत्यधिक होने के कारण रोका गया था. इस बात की पुष्टि एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर ने फोन पर की गई बातचीत में की है. उनका कहना था कि नियमों के मुताबिक लगेज ज्यादा होने पर उसका भुगतान करना पड़ता है. लेकिन वीआईपी होने की वजह से बाद में हेड ऑफिस बात करके उन्हें रवाना किया गया.

etv bharat
वाराणसी दौरे पर मॉरीशस के राष्ट्रपति.

75 किलो ज्यादा था लगेज
दरसअल, मॉरीशस के राष्ट्रपति दो दिन के वाराणसी दौरे के लिए आये थे और शुक्रवार को वह एयर इंडिया के विमान AI-433 से शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयर इंडिया के कर्मचारियों के द्वारा उनके लगेज का वजन किया गया. लगेज में 75 किलो ग्राम वजन अधिक हो रहा था. जिसपर एयर इंडिया के अधिकारियों ने नियमों के मुताबिक ज्यादा हुए लगेज का पेमेंट करने के लिए कहा. हालांकि मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम ने भी हस्तक्षेप किया. उसके बाद एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, लगेज अधिक होने के कारण रोका गया था. जिसके बाद दिल्ली नागर विमानन मंत्रालय से बात करने के बाद उनके लगेज को भेजा गया.

मंत्रालय से बात होने के बाद भेजा गया लगेज
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में स्टेशन मैनेजर एयर इंडिया आतिफ इदरीश ने फोन पर हुई बातचीत में यह साफ कहा है कि, उन्होंने नियमों के मुताबिक कार्रवाई की. बाद में जब उनको मॉरीशस के राष्ट्रपति के होने की जानकारी हुई तब उन्होंने तत्काल दिल्ली हेड क्वार्टर बात की और मंत्रालय से वार्तालाप के बाद उन्हें बिना देरी किए फ्लाइट से रवाना किया गया. आतिफ इदरीश ने किसी भी तरह की फ्लाइट डिले होने की बात से इनकार किया है.

यह भी पढ़ेंः-मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती में हुए शामिल

वाराणसी: बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर शुक्रवार को दिल्ली जाने से पहले मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन को रोक लिया गया. एयर इंडिया कर्मचारियों द्वारा लगेज अत्यधिक होने के कारण रोका गया था. इस बात की पुष्टि एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर ने फोन पर की गई बातचीत में की है. उनका कहना था कि नियमों के मुताबिक लगेज ज्यादा होने पर उसका भुगतान करना पड़ता है. लेकिन वीआईपी होने की वजह से बाद में हेड ऑफिस बात करके उन्हें रवाना किया गया.

etv bharat
वाराणसी दौरे पर मॉरीशस के राष्ट्रपति.

75 किलो ज्यादा था लगेज
दरसअल, मॉरीशस के राष्ट्रपति दो दिन के वाराणसी दौरे के लिए आये थे और शुक्रवार को वह एयर इंडिया के विमान AI-433 से शुक्रवार को दिल्ली जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. एयर इंडिया के कर्मचारियों के द्वारा उनके लगेज का वजन किया गया. लगेज में 75 किलो ग्राम वजन अधिक हो रहा था. जिसपर एयर इंडिया के अधिकारियों ने नियमों के मुताबिक ज्यादा हुए लगेज का पेमेंट करने के लिए कहा. हालांकि मामले की गम्भीरता को देखते हुए डीएम ने भी हस्तक्षेप किया. उसके बाद एयर इंडिया के स्टेशन मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, लगेज अधिक होने के कारण रोका गया था. जिसके बाद दिल्ली नागर विमानन मंत्रालय से बात करने के बाद उनके लगेज को भेजा गया.

मंत्रालय से बात होने के बाद भेजा गया लगेज
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में स्टेशन मैनेजर एयर इंडिया आतिफ इदरीश ने फोन पर हुई बातचीत में यह साफ कहा है कि, उन्होंने नियमों के मुताबिक कार्रवाई की. बाद में जब उनको मॉरीशस के राष्ट्रपति के होने की जानकारी हुई तब उन्होंने तत्काल दिल्ली हेड क्वार्टर बात की और मंत्रालय से वार्तालाप के बाद उन्हें बिना देरी किए फ्लाइट से रवाना किया गया. आतिफ इदरीश ने किसी भी तरह की फ्लाइट डिले होने की बात से इनकार किया है.

यह भी पढ़ेंः-मॉरीशस के राष्ट्रपति पृथ्वीराज सिंह रूपन पहुंचे वाराणसी, गंगा आरती में हुए शामिल

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.