वाराणसीः पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वाराणसी कमिश्नरेट ने अब कमर कस ली है. जिले के लंका थाना अंतर्गत बीएचयू गेट और लंका मार्केट से रविदास गेट तक पुलिस व नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर फुटपाथ से अतिक्रमण हटवाया. इस दौरान व्यापारियों व दुकानदारों को चेतावनी दी गई. नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जा करने वाले दुकानदारों के सामान को जब्त कर लिया. वहीं, पुलिस की ओर से दुकानदारों को सख्त लहजे में चेतावनी दी गई कि यदि दोबारा उन्होंने अतिक्रमण किया तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जिले के सबसे व्यस्ततम इलाका कहे जाने वाले लंका क्षेत्र में ट्रैफिक की समस्या से आम जनमानस को हमेशा रूबरू होना पड़ता है. काशी हिंदू विश्वविद्यालय का सुंदरलाल चिकित्सालय इसी रोड पर स्थित है. अक्सर यहां से ले जाए जा रहे मरीजों को जाम में फंसना पड़ता है.
डीसीपी काशी जोन आरएस गौतम के मुताबिक नगर निगम यातायात पुलिस और सिविल पुलिस के द्वारा अतिक्रमण अभियान चलाया जा रहा है. जिन लोगों ने नो पार्किंग जोन में अतिक्रमण किया है उन्हें चेतावनी दी जा रही है. अतिक्रमण हटवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्किंग के लिए जो स्थल तय हैं वहीं गाड़ी पार्क करें. इसके अलावा कहीं और गाड़ी पार्क न करें.
साथ ही उन्होंने कहा कि दुकान को उसी स्थान तक खोलें जितना स्थान निर्धारित है. ऐसे स्थल को अपना कार्य स्थल न बनाएं जो प्रतिबंधित है. हर बार चेतावनी देने के बाद भी जो लोग नहीं मान रहे हैं उनके खिलाफ नगर निगम नियमावली के तहत कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने कहा की वाराणसी के यातायात को सुचारू रखने के लिए अतिक्रमण हटवाया जाता रहेगा. पुलिस की यह कार्रवाई जारी रहेगी. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं