वाराणसी: जनपद के सारनाथ थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर बदमाशों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मोनू चौहान मारा गया. मोनू चौहान ने दिवाली से एक दिन पहले घड़ी व्यापारी से 20 हजार लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. जबकि दिवाली के एक दिन बाद बकाए की रकम न मिलने पर उसने एक महिला की हत्या कर दी थी. मोनू चौहान पर पुलिस ने पहले 50 हजार का इनाम रखा था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया था.
इस एनकाउंटर के दौरान एक सब इंस्पेक्टर और एक कॉन्स्टेबल भी घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मोनू चौहान का साथी अनिल अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल रहा.
16 से ज्यादा मुकदमे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मोनू चौहान सनी गैंग से ताल्लुक रखता था. मोनू ने घड़ी व्यापारी और एक महिला की गोली मारकर हत्या की थी, जिसके बाद से लालपुर, सारनाथ और कैंट थाने की पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम भी बड़ी सरगर्मी से उसकी की तलाश कर रही थी. बदमाश मोनू पर 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं.
इलाज के दौरान मौत
एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि क्राइम ब्रांच और पुलिस को सूचना मिली कि बीते दिनों प्रेमा देवी नाम की महिला की हत्या में शामिल मोनू चौहान रिंग रोड पर मौजूद है. जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की और दोनों तरफ से चली गोलियों में बदमाश मोनू चौहान घायल हो गया. घायल अवस्था में मोनू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
इसे भी पढे़ं- खुलासाः गर्लफ्रेंड से बात न होने के चलते हुई थी मैनेजर की हत्या