वाराणसी: पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने रविवार को ऑटो चालक बरसाती चौधरी को प्रशस्ति पत्र, प्रतीक चिह्न और एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया. बरसाती चौधरी को रामनगर में कार पंक्चर होने का बहाना बनाकर बैग उड़ाने वाले टप्पेबाज को पकड़ने के लिए सम्मानित किया गया है.
दो अप्रैल को रामनगर के टेंगरा मोड़ के पास एक रेस्टोरेंट में बुलंदशहर का एक व्यापारी खाना खा रहा था. वह बाहर निकला तो केरल के त्रिची निवासी नागराज ने व्यापारी से कहा कि आपकी कार का टायर पंचर है. यह सुनकर व्यापारी कार का पंचर देखने लगा. तब तक नागराज उस व्यापारी का बैग लेकर भाग निकला.
इसे भी पढ़ें : राजू श्रीवास्तव ने कहा- दो मई-ममता गई
इसी दौरान पास में ऑटो के पास खड़े चंदौली के कटेसर पड़ाव निवासी बरसाती को इस बात की जानकारी हुई. इस बरसती ने चोर का पीछा करते हुए उसे पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बरसाती के साहस और सूझबूझ की जानकारी पर पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बुलाकर सम्मानित किया. पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने बरसाती चौधरी से कहा कि 'तुम ही असली हीरो हो. पुलिस और आमजन की हमेशा इसी तरह से मदद करते रहें.'