वाराणसी: आदमपुरा थाना क्षेत्र के कोनिया-विजईपुरा में रविवार की रात मोमोज को लेकर हुए दो पक्षो में मारपीट और पथराव मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल, विजईपुरा -कोनिया में मस्जिद के पास स्थानीय लोग मोमोज समेत अन्य ठेल लगाते हैं. रविवार रात खजुरिया इलाके का टोटो चालक विजईपुरा चौराहे पर रात करीब 8 बजे करन (14 वर्ष) की दुकान पर मोमोज लेने गया था. दुकानदार करन ने टोटो चालक को मोमोज दिए. इस दौरान मोमोज जमीन पर गिर गए. जिसे लेकर टोटो चालक का दुकानदार करन से विवाद हो गया.
इस दौरान पास में ही करन के परिजन और आसपड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे. लोग टोटो चालक की गलती बताने लगे. दुकानदार से गालीगलौज करने के बाद टोटो चालक वहां से चला गया. कुछ दूर चौराहे पर मौजूद परिचित लोगों को लेकर टोटो चालक फिर मोमोज के दुकान पर आ धमका और दुकानदार से उलझ गया. इसके बाद विजईपुरा चौराहे पर दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पत्थरबाजी होने लगी. इसमें दुकानदार करन और अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, त्योहार के लिए ड्यूटी पर लगे पीएसी के जवानों ने पथराव रोकने की कोशिश की गई थी. साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने का प्रयास किया. मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद दोनों पक्ष के लोग फरार हो गए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. मौके पर स्थिति को संभालते हुए पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुटी गई थी. मंगलवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरुण राजभर, एकलाख अहमद, औरंगजेब अहमद, बसेरुद्दीन व युसुफ हुसैन, जुम्मन, गुलजार और जावेद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है.
इसे भी पढ़े-Watch: दो पक्षों के विवाद में दबंगों ने महिलाओं के बाल पकड़कर पीटा, वीडियो वायरल
यह भी पढ़े-Watch: पानी मांगने पर महिला और दो युवकों को एसपी ऑफिस के सामने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा