वाराणसीः यूपी में चुनावी तैयारियों को लेकर हर क्षेत्रीय पदाधिकारी से पीएम मोदी ने सीधा संवाद किया. पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक हुई. प्रधानमंत्री ने भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया है.
संगठन से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा है कि विधायकों का 5 साल का रिपोर्ट कार्ड देखें. जनता के बीच उनकी पहुंच और लोकप्रियता का फीडबैक संगठन और स्वतंत्र रूप से लिया जाए. इसके बाद कामकाज के आधार पर टिकट तय करने पर अंतिम निर्णय लिया जाए. उम्मीदवारी तय करने में किसी की पैरोकारी या भाई-भतीजावाद को कतई तवज्जो न दिया जाए.
सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री के साथ संगठन बैठक में उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी वाराणसी के महानगर और जिला अध्यक्ष, बीजेपी राष्ट्रीय संगठन मंत्री, बनारस के छह विधायक समेत बीजेपी क्षेत्रीय अध्यक्ष मौजूद थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी को यह कहा है कि भाजपा के विधायक और सांसद अपने क्षेत्र की विकास परियोजनाओं पर खुद को फोकस करें. देखें कि कहां किस काम में किस वजह से देरी हो रही है, जो भी अड़चन आ रही है उसके लिए प्रशासन और शासन के स्तर पर भागदौड़ कर उसे दूर कराएं. विकास परियोजनाएं लंबित नहीं रहनी चाहिए. सड़क, बिजली, पानी और आवास जैसी मूलभूत आवश्यकताओं से संबंधित जनता की समस्या की अनदेखी कतई न करें. जनसमस्याओं का समाधान ही नेता के सदन तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करता है.
बीजेपी क्षेत्रीय पदाधिकारियों संग पीएम मोदी की बैठक
पीएम ने कहा कि संगठन के लोग अपनी अलग उपस्थिति बरकरार रखें. अपने क्षेत्र की जनता से रोजाना संवाद की कड़ी टूटना नहीं चाहिए. गांवों, कस्बों, मुहल्लों और कॉलोनियों में छोटी-छोटी चौपालें आयोजित कर प्रदेश और केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताने के साथ ही विजन के बारे में भी बताएं. सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सक्रिय रहें और विपक्षी दलों के नेताओं से होने वाली गलतियों पर पैनी नजर रखते हुए संयमित तरीके से उसे जनता के बीच ले जाएं.
बता दें कि बैठक में वाराणसी के दो विधायक मौजूद नहीं थे. हालांकि दोनों दूसरे दलों के हैं. अपना दल के विधायक नील रतन पटेल (सेवापुरी विधानसभा) और दूसरे कैलाशनाथ सोनकर (सुभासपा) अजगरा विधानसभा से विधायक हैं.
इसे भी पढ़ें- श्रीनगर में बस पर आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने वाराणसी में की महत्वपूर्ण बैठक
बता दें कि पीएम के कार्यक्रम के दौरान शहर में भारी वाहनों, रोडवेज और प्राइवेट बसों को इंट्री नहीं दी जा रही है. कमिश्नरेट पुलिस ने इस पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. प्रयागराज से आने वाली रोडवेज और प्राइवेट बसों को चांदपुर तक, आजमगढ़ की तरफ आने वालों को गोइठहां रिंग रोड तक, सोनभद्र से आने वाले वाहनों को टेंगरा मोड़ तक, जौनपुर से आने वाले वाहनों को बाबतपुर पुलिस चौकी तक, गाजीपुर से आने वाली वाहनों को संदहा तक और पीडीडीयूनगर से आने वाले वाहनों को रामनगर की ओर डायवर्ट किया जाएगा.