ETV Bharat / state

'पीएम मोदी ने हिन्दू मुस्लिम को जोड़ने का किया काम'

यूपी के वाराणसी में रविवार को भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास वेदांती ने सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना भी साधा. यहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ बंटवारा किया है, जबकि पीएम मोदी ने हिंदू मुस्लिम को जोड़ने का काम किया है.

पूर्व सांसद रामविलास वेदांती
पूर्व सांसद रामविलास वेदांती
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 5:40 AM IST

वाराणसीः सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व बीजेपी सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने कई मुद्दों पर बात की और देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कही. उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हिन्दू मुस्लिम बंटवारा कर राज किया जाता था. मगर नरेंद्र मोदी की सरकार में हिन्दू मुस्लिम को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी की राम मन्दिर के निर्माण से लेकर सभी नीतियों का पक्ष रखा और उन्हें सही साबित किया.

कांग्रेस ने किया बंटवाराः रामविलास वेदांती

मन्दिर निर्माण का किया बखान
डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि जिस प्रकार से देश में मंदिरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, वैसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया. काशी, मथुरा बाकी है के नारे पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हम प्रगति पर हैं और नरेंद्र मोदी की सूझबूझ वाली सरकार इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प हो रहा है, उससे सभी प्रभावित है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रोटी दिवस मनाया, जो तोड़ कर खायी जाती है. मगर पीएम मोदी ने पोंगल दिवस मनाया, जो कई चीजों के जुड़ने से तैयार होती है और जोड़कर ही खायी जाती है.

बंगाल पर बरसे डॉ. वेदांती
बंगाल के मुद्दे पर बोलते हुए डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर टीएमसी सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में ममता बेनर्जी जय श्रीराम के नारे का समर्थन करती थी. मगर जैसे ही उन्हें बंगाल का मुख्यमंत्री पद मिला, उन्होंने सिर्फ वोट के लिए इस नारे को बोलना छोड़ दिया.

जनसंख्या नियंत्रण कानून का किया सर्मथन
डॉ. वेदांती ने देश मे बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि को लेकर कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनों में एक विकट समस्या भारत के सामने होगी. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए कानून बनाना आवश्यक है.

वाराणसीः सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूर्व बीजेपी सांसद डॉ. रामविलास वेदांती महाराज ने कई मुद्दों पर बात की और देश मे जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कही. उन्होंने कांग्रेस के शासनकाल को कोसते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में हिन्दू मुस्लिम बंटवारा कर राज किया जाता था. मगर नरेंद्र मोदी की सरकार में हिन्दू मुस्लिम को जोड़ने का काम किया है. उन्होंने बीजेपी की राम मन्दिर के निर्माण से लेकर सभी नीतियों का पक्ष रखा और उन्हें सही साबित किया.

कांग्रेस ने किया बंटवाराः रामविलास वेदांती

मन्दिर निर्माण का किया बखान
डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि जिस प्रकार से देश में मंदिरों का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, वैसा पहले किसी सरकार ने नहीं किया. काशी, मथुरा बाकी है के नारे पर उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे हम प्रगति पर हैं और नरेंद्र मोदी की सूझबूझ वाली सरकार इस पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प हो रहा है, उससे सभी प्रभावित है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने रोटी दिवस मनाया, जो तोड़ कर खायी जाती है. मगर पीएम मोदी ने पोंगल दिवस मनाया, जो कई चीजों के जुड़ने से तैयार होती है और जोड़कर ही खायी जाती है.

बंगाल पर बरसे डॉ. वेदांती
बंगाल के मुद्दे पर बोलते हुए डॉ. राम विलास वेदांती ने कहा कि बंगाल में जय श्रीराम के नारे को लेकर टीएमसी सिर्फ वोटों की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में ममता बेनर्जी जय श्रीराम के नारे का समर्थन करती थी. मगर जैसे ही उन्हें बंगाल का मुख्यमंत्री पद मिला, उन्होंने सिर्फ वोट के लिए इस नारे को बोलना छोड़ दिया.

जनसंख्या नियंत्रण कानून का किया सर्मथन
डॉ. वेदांती ने देश मे बढ़ रही जनसंख्या वृद्धि को लेकर कहा कि यदि जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बनाया गया तो आने वाले दिनों में एक विकट समस्या भारत के सामने होगी. उन्होंने कहा कि देश में तेजी से जनसंख्या का विस्फोट हो रहा है. इसे नियंत्रित करने के लिए कानून बनाना आवश्यक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.