वाराणसी: धर्म और संस्कृति की नगरी काशी परंपराओं का भी शहर है. नाग पंचमी के शुभ अवसर पर नाग पूजा के साथी कसरत करने की भी पुरानी परंपरा है, जो यहां वर्षों से चली आ रही है. इसी के तहत आज वाराणसी के तमाम अखाड़ों में पहलवान अपने बल का प्रदर्शन कर रहे हैं तो कहीं कुश्ती तो कहीं गदा की जोड़ी फेरी जा रही है.
- वाराणसी में सैकड़ों अखाड़ों में लोग प्रतिदिन कसरत कर खुद को स्वस्थ रखते हैं.
- कसरत करना काशी की पुरानी परंपरा है.
- रामापुरा स्थित लाल कुटिया अखाड़े पर दंगल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ.
- तुलसी घाट स्थित स्वामी अखाड़ा में लड़कियों ने एक-दूसरे पर जोर आजमाया.
- राम कुंड स्थित अखाड़े में लोगों को सुबह से ही कुश्ती प्रतियोगिता देखने को मिली.
- राम सिंह अखाड़े में भी विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गईं, जिसमें नेशनल पहलवान ने हिस्सा लिया.
हम लोग प्रतिवर्ष की भांति जो साल भर सीखते हैं आज उसको लोगों के सामने प्रदर्शित करते हैं, जिसमें जोड़ी फेरने से लेकर, कुश्ती, गदा फेरना इस तरह की प्रतियोगितायें करते हैं और बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेकर फिर अगले वर्ष तैयारी में जुट जाते हैं.
-अजय वर्मा, अध्यक्ष, लाल कुटिया अखाड़ा