वाराणसी: कोरोना वायरस के बढ़ते स्तर को देखते हुए पीएम मोदी ने 3 मई तक देश में लॉकडाउन बढ़ाया और देशवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग पर विशेष ध्यान दें.
बता दें कि सरकार की तरफ से कोरोना के रोकथाम के लिए बहुत सी योजनाएं चल रही है. वहीं लोगों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की भी अपील की जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग सरकार के अपील को ताक पर रख रहे हैं.
लॉकडाउन का पालन नहीं
लॉकडाउन में सरकार ने गरीबों को आर्थिक रूप से मदद पहुंचाने के लिए जनधन योजना के तहत महिलाओं के खातों में सहायता राशि भेजनी शुरू की. इसे निकालने के लिए बैंकों में महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिल रही है, ये महिलाएं सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लघंन कर पैसा निकाल रही हैं. वहीं पुलिस द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद भी कोई सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है.
देहात में लॉकडाउन की स्थिति खराब
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन का पालन ग्रामीण इलाकों में शहर के मुकाबले कम किया जा रहा है. शहरों में लोग लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण इलाके की स्थिति काफी खराब है. यहां लोग सोशल डिस्टेंसिंग का कोई ख्याल नहीं रख रहे हैं. यही नजारा जनपद के देहात क्षेत्र का भी है, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है. बैंकों में, बाजारों में, सार्वजनिक स्थलों पर किसी प्रकार की कोई सोशल डिस्टेंसिंग नहीं बनाई जा रही है.
बैंकों के बाहर लगी लंबी लाइन
लॉकडाउन में लोगों की आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए पीएम मोदी ने जन-धन योजना के तहत लोगों के खातों में पैसा भिजवाया, जिसे निकालने के लिए बैंकों के बाहर लंबी-लंबी लाइने लगी हैं. बैंकों के बाहर खडे़ सुरक्षा गार्ड लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहते हैं, लेकिन लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी: जिला जेल के कैदियों ने बनाया जुगाड़ से टनल, 10 सेकंड में करता है सैनिटाइज