ETV Bharat / state

इस बार रक्षाबंधन पर ऐसे राशि के अनुसार राखी बांधे बहनें, चमक जाएगी भाइयों की किस्मत - भाइयों को किस रंग की राखी बांधे

इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. ऐसे में यदि बहनें भाइयों को उनके राशि के अनुसार राखी बांधती हैं, तो यह और ज्यादा शुभ फलदायक और तरक्की देने वाला माना जाता है. किस राशि के भाई को किस रंग की राखी व चंदन लगाना शुभ होगा, जिससे उन्हें इसका लाभ मिले. यह जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर..

etv bharat
रक्षाबंधन
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 4:03 PM IST

वाराणसीः सनातन धर्म के त्योहारों में ज्योतिष का अपना खास महत्व होता है. इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर्व का अपना अलग महत्व माना जाता है. इस दिन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती मिलती है. ऐसे में यदि बहनें भाइयों को उनके राशि के अनुसार राखी बांधती हैं, तो यह और ज्यादा शुभ फलदायक और तरक्की देने वाला माना जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने काशी के प्रकांड विद्वान पंडित ऋषि द्विवेदी से बातचीत की और जाना कि कौन सा रंग भाइयों के लिए शुभ संकेतक बनने वाला है.

पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि प्रत्येक लोगों के लिए अलग-अलग भाग्यशाली रंग होते हैं. राखी के दिन यदि बहनें भाई को इस शुभ रंग के अनुसार राखी बांधती हैं, तो निश्चित तौर पर इसका फल शुभ होता है और भाइयों को प्रगति देने वाला होता है.

मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल है. ऐसे में मेष राशि के भाइयों के लिए लाल गुलाबी और ऑरेंज कलर की राखी बांधना बेहद शुभ होगा, क्योंकि मंगल सेहत और तरक्की दोनों के लिए शुभ संकेत है. साथ ही इस राशि के भाई के लिए बहनों को रोली और सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए, जिससे उसका और शुभ फल मिलेगा.

वृष राशि
वृष राशि का स्वामी शुक्र है. इस नाते इस राशि के लोगों को सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई को भविष्य में सुख और समृद्धि मिलेगी. इसके साथ ही बहनों को सफेद चंदन से भाई का तिलक करना चाहिए.

मिथुन राशि
मिथुन राशि की बात कर ले तो मिथुन राशि का स्वामी बुध है. ऐसे में इस राशि के लोगों के लिए सफेद व हरा मिक्स रंग की राखी बांधना लाभदायक होगा, क्योंकि बुध राशि का प्रिय रंग हरा होता है. ऐसे में इससे बहन भाइयों की बुद्धि जहां प्रबल होगी तो वही नौकरी के भी योग बनेंगे. इस राशि के लोगों को केसर का तिलक लगाना चाहिए.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि की भाइयों के लिए बहनों को लाल, गुलाबी ऑरेंज रंग की राखी का चयन करना चाहिए, क्योंकि इनका स्वामी मंगल है. ऐसे में बहने यदि भाई की कलाई पर लाल, ऑरेंज रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधती हैं, तो यह विजय का प्रतीक बनता है और भाई को शत्रु पर विजय प्राप्त होती है. ज्योतिष की माने तो इस राशि के लोगों को सिंदूर और रोली का तिलक करना चाहिए.

पढ़ेंः रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा, जानिए क्या कहता है धर्म शास्त्र और निर्णय सिंधु ग्रंथ

कन्या राशि
कन्या राशि की बात करें तो इनका स्वामी ग्रह बुध है. ऐसे में उनका शुभ रंग हरा है. इसलिए कन्या राशि के जातकों को हरे रंग की राखी बांधने से इनका सभी कार्य बिना बाधा पूर्वक संपन्न होगा और जल्द ही शुभ सूचना मिलेगी. कन्या राशि के लोगों के लिए केसर का तिलक लगाना चाहिए.

कर्क राशि
कर्क राशि के लिए शुभ रंग पीला, सफेद, गुलाबी होगा. इस रंग से भाई की उम्र दीर्घायु दीर्घायु होगी, उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा. ऐसे में बहनों को पीले रंग के चंदन से तिलक करना शुभ होगा.

सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए गुलाबी और लाल रंग की राखी शुभ होगी. क्योंकि उनके राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. ऐसे में यदि इस रंग की राखी बहने बांधती हैं तो भाई - बहन दोनों का मान सम्मान बढ़ेगा और यह शुभ फल की संकेतिका हैं.ऐसे में बहनों को लाल रंग की रोली या पीले चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

धनु राशि
धनु राशि के लिए पीला व गोल्डन रंग शुभ है. इस रंग की राखी व्यवसायिक जीवन में कामयाबी को दिलाने में मददगार होगी, क्योंकि इस स्वामी का ग्रह गुरु है, जो भविष्य के लिए काफी बेहतर होता है. इसके साथ ही बहनों को पीले चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए पीला रंग शुभ होगा. इससे भाई के ऊपर कोई बाधा नहीं आएगी और भाई बहन का प्यार बना रहेगा. बहनों को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए.

मकर राशि
मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह है. इसलिए इस राशि के लोगों का लकी रंग नीला, हरा, सफेद होगा. इस राशि की बहनों को केसर का तिलक लगाना चाहिए, इससे भाइयों को तरक्की मिलेगी.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सफेद नीला व हरे रंग की राखी शुभ होगी, क्योंकि इनके भी राशि का स्वामी शनि है. ऐसे में बहनों को केसर व चंदन का तिलक लगाकर, भाई को इन रंगों की राखी बांधनी चाहिए.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों का शुभ रंग सफेद होगा. बहनों को चंदन का तिलक कर सफेद रंग की राखी भाइयों को बांधनी होगी, इससे भाइयों की उम्र लंबी होगी. यदि बहने इन सभी राशि के अनुसार रंगों का चयन कर भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी तो यह उनके संबंधों में सुख समृद्धि देने के साथ, भाइयों को तरक्की देने वाला भी होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसीः सनातन धर्म के त्योहारों में ज्योतिष का अपना खास महत्व होता है. इस बार 11 और 12 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. रक्षाबंधन पर्व का अपना अलग महत्व माना जाता है. इस दिन भाई-बहन के रिश्ते को मजबूती मिलती है. ऐसे में यदि बहनें भाइयों को उनके राशि के अनुसार राखी बांधती हैं, तो यह और ज्यादा शुभ फलदायक और तरक्की देने वाला माना जाता है. ईटीवी भारत की टीम ने काशी के प्रकांड विद्वान पंडित ऋषि द्विवेदी से बातचीत की और जाना कि कौन सा रंग भाइयों के लिए शुभ संकेतक बनने वाला है.

पंडित ऋषि द्विवेदी का कहना है कि प्रत्येक लोगों के लिए अलग-अलग भाग्यशाली रंग होते हैं. राखी के दिन यदि बहनें भाई को इस शुभ रंग के अनुसार राखी बांधती हैं, तो निश्चित तौर पर इसका फल शुभ होता है और भाइयों को प्रगति देने वाला होता है.

मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मेष राशि का स्वामी मंगल है. ऐसे में मेष राशि के भाइयों के लिए लाल गुलाबी और ऑरेंज कलर की राखी बांधना बेहद शुभ होगा, क्योंकि मंगल सेहत और तरक्की दोनों के लिए शुभ संकेत है. साथ ही इस राशि के भाई के लिए बहनों को रोली और सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए, जिससे उसका और शुभ फल मिलेगा.

वृष राशि
वृष राशि का स्वामी शुक्र है. इस नाते इस राशि के लोगों को सफेद रंग की राखी बांधनी चाहिए. इससे भाई को भविष्य में सुख और समृद्धि मिलेगी. इसके साथ ही बहनों को सफेद चंदन से भाई का तिलक करना चाहिए.

मिथुन राशि
मिथुन राशि की बात कर ले तो मिथुन राशि का स्वामी बुध है. ऐसे में इस राशि के लोगों के लिए सफेद व हरा मिक्स रंग की राखी बांधना लाभदायक होगा, क्योंकि बुध राशि का प्रिय रंग हरा होता है. ऐसे में इससे बहन भाइयों की बुद्धि जहां प्रबल होगी तो वही नौकरी के भी योग बनेंगे. इस राशि के लोगों को केसर का तिलक लगाना चाहिए.

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि की भाइयों के लिए बहनों को लाल, गुलाबी ऑरेंज रंग की राखी का चयन करना चाहिए, क्योंकि इनका स्वामी मंगल है. ऐसे में बहने यदि भाई की कलाई पर लाल, ऑरेंज रंग या गुलाबी रंग की राखी बांधती हैं, तो यह विजय का प्रतीक बनता है और भाई को शत्रु पर विजय प्राप्त होती है. ज्योतिष की माने तो इस राशि के लोगों को सिंदूर और रोली का तिलक करना चाहिए.

पढ़ेंः रक्षाबंधन का पर्व कब मनाया जाएगा, जानिए क्या कहता है धर्म शास्त्र और निर्णय सिंधु ग्रंथ

कन्या राशि
कन्या राशि की बात करें तो इनका स्वामी ग्रह बुध है. ऐसे में उनका शुभ रंग हरा है. इसलिए कन्या राशि के जातकों को हरे रंग की राखी बांधने से इनका सभी कार्य बिना बाधा पूर्वक संपन्न होगा और जल्द ही शुभ सूचना मिलेगी. कन्या राशि के लोगों के लिए केसर का तिलक लगाना चाहिए.

कर्क राशि
कर्क राशि के लिए शुभ रंग पीला, सफेद, गुलाबी होगा. इस रंग से भाई की उम्र दीर्घायु दीर्घायु होगी, उनका स्वास्थ्य बेहतर होगा. ऐसे में बहनों को पीले रंग के चंदन से तिलक करना शुभ होगा.

सिंह राशि
सिंह राशि के लोगों के लिए गुलाबी और लाल रंग की राखी शुभ होगी. क्योंकि उनके राशि का स्वामी ग्रह सूर्य है. ऐसे में यदि इस रंग की राखी बहने बांधती हैं तो भाई - बहन दोनों का मान सम्मान बढ़ेगा और यह शुभ फल की संकेतिका हैं.ऐसे में बहनों को लाल रंग की रोली या पीले चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

धनु राशि
धनु राशि के लिए पीला व गोल्डन रंग शुभ है. इस रंग की राखी व्यवसायिक जीवन में कामयाबी को दिलाने में मददगार होगी, क्योंकि इस स्वामी का ग्रह गुरु है, जो भविष्य के लिए काफी बेहतर होता है. इसके साथ ही बहनों को पीले चंदन का तिलक लगाना चाहिए.

मीन राशि
मीन राशि के लोगों के लिए पीला रंग शुभ होगा. इससे भाई के ऊपर कोई बाधा नहीं आएगी और भाई बहन का प्यार बना रहेगा. बहनों को सिंदूर का तिलक लगाना चाहिए.

मकर राशि
मकर राशि का स्वामी शनि ग्रह है. इसलिए इस राशि के लोगों का लकी रंग नीला, हरा, सफेद होगा. इस राशि की बहनों को केसर का तिलक लगाना चाहिए, इससे भाइयों को तरक्की मिलेगी.

कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों को सफेद नीला व हरे रंग की राखी शुभ होगी, क्योंकि इनके भी राशि का स्वामी शनि है. ऐसे में बहनों को केसर व चंदन का तिलक लगाकर, भाई को इन रंगों की राखी बांधनी चाहिए.

तुला राशि
तुला राशि के जातकों का शुभ रंग सफेद होगा. बहनों को चंदन का तिलक कर सफेद रंग की राखी भाइयों को बांधनी होगी, इससे भाइयों की उम्र लंबी होगी. यदि बहने इन सभी राशि के अनुसार रंगों का चयन कर भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी तो यह उनके संबंधों में सुख समृद्धि देने के साथ, भाइयों को तरक्की देने वाला भी होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Aug 10, 2022, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.