वाराणसी: मंगलवार रात को पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल में एक मरीज के परिजनों का अस्पताल प्रशासन के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना के बाद नर्स और अस्पताल के कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं. वहीं कर्मचारी भी अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
- मामला पंडित दीनदयाल राजकीय अस्पताल का है.
- दरअसल एक मरीज के परिजनों का अस्पताल के कर्मचारियों से विवाद हो गया.
- विवाद के बाद परिजनों ने वार्ड का रूम बंदकर कर्मचारियों के साथ मारपीट करने की कोशिश की.
- अस्पताल प्रशासन ने धरना देते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है.
- अस्पताल में होमगार्ड की तैनाती की भी मांग की गई है.
मरीज के देखरेख के बावजूद परिजनों ने वार्ड का रूम बंद करके मारपीट करने की कोशिश की. किसी तरीके से कर्मचारियों ने अपनी जान बचाई. जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा.
-कृति सिंह, स्टाफ नर्स
इसे भी पढ़ें: थाना चौकीदारों ने अपनी मांगो को लेकर किया धरना-प्रदर्शन