ETV Bharat / state

वाराणसी: BHU की ओपीडी में आज से हर रोज देखे जाएंगे 50 मरीज - opd services in bhu

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्थित सर सुंदरलाल अस्पताल में अब ओपीडी सेवाओं को पहले की तरह बहाल किया जाएगा. बता दें कि अब ओपीडी में हर दिन 50 मरीजों को देखा जाएगा.

पहले की तरह शुरू हुई ओपीडी सेवा.
पहले की तरह शुरू हुई ओपीडी सेवा.
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 10:56 AM IST

वाराणसी: कोरोना संक्रमण फैलने के बाद तमाम हॉस्पिटल के सभी ओपीडी बंद होने की वजह से सामान्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं बीएचयू हॉस्पिटल में सोमवार से सभी ओपीडी पहले की तरह दोबारा शुरू किए जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जहां 25 मरीज देखे जाते थे, वहां अब प्रतिदिन 50 मरीज देखे जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान बंद की गयी सभी ओपीडी सेवाएं अब फिर से बहाल कर दी जाएंगी.

पहले की तरह शुरू हुई ओपीडी सेवा.

महत्वपूर्ण बातें-

  • बंद पड़ी ओपीडी सेवा फिर से बहाल होगी.
  • हर दिन 50 मरीज देखे जाएंगे.

ओपीडी का समय

बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय की ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेगी. वहीं 2 से 3 बजे तक ओपीडी सेवा बीएचयू छात्र एवं स्टाफ के लिए होगी.

ऑनलाइन बुकिंग का माध्यम

किसी भी मरीज को बीएचयू के डॉक्टर को दिखाने के लिए सबसे पहले bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग फॉर एसएसएस हॉस्पिटल बीएचयू पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एचडीएफसी बैंक एवं अस्पताल का लोगो दिखाई देगा. इसके बाद ओपीडी बुकिंग फॉर जनरल पब्लिक वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा. आपको फैकल्टी व विभाग का चयन करना होगा. इसके बाद आप अपनी सुविधा एवं उपलब्धता के अनुसार दिनांक चुन कर बुकिंग कर सकते हैं.

50 मरीजों को देखेंगे डॉक्टर

प्रोफेसर एसके माथुर ने बताया कि पहले सीमित संख्या में मरीज देखे जा रहे थे. वहीं अब एक महीने तक स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 की स्थिति से पहले जितनी भी ओपीडी चल रही थी, वह सब दोबारा शुरू की जा रही है. साथ ही साथ ऑनलाइन पंजीकरण के तहत प्रति ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या को भी 25 से बढ़ा कर 50 किया जा रहा है.

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं कई महीनों से बंद थीं. वहीं लॉकडाउन में ढील के बाद बाद नियमित ओपीडी सेवाओं को 10 अगस्त से शुरू कर दिया गया था. वहीं अब सोमवार से पहले की तरह सभी ओपीडी सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इसमें जहां पहले 25 मरीजों को देखा जाता था, वहां अब 50 मरीजों को प्रतिदिन देखा जाएगा.

-एसके माथुर, एमएस, बीएचयू हॉस्पिटल

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण

वाराणसी: कोरोना संक्रमण फैलने के बाद तमाम हॉस्पिटल के सभी ओपीडी बंद होने की वजह से सामान्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वहीं बीएचयू हॉस्पिटल में सोमवार से सभी ओपीडी पहले की तरह दोबारा शुरू किए जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जहां 25 मरीज देखे जाते थे, वहां अब प्रतिदिन 50 मरीज देखे जाएंगे. लॉकडाउन के दौरान बंद की गयी सभी ओपीडी सेवाएं अब फिर से बहाल कर दी जाएंगी.

पहले की तरह शुरू हुई ओपीडी सेवा.

महत्वपूर्ण बातें-

  • बंद पड़ी ओपीडी सेवा फिर से बहाल होगी.
  • हर दिन 50 मरीज देखे जाएंगे.

ओपीडी का समय

बीएचयू के सर सुंदरलाल चिकित्सालय की ओपीडी सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेगी. वहीं 2 से 3 बजे तक ओपीडी सेवा बीएचयू छात्र एवं स्टाफ के लिए होगी.

ऑनलाइन बुकिंग का माध्यम

किसी भी मरीज को बीएचयू के डॉक्टर को दिखाने के लिए सबसे पहले bhu.ac.in पर जाकर ऑनलाइन ओपीडी बुकिंग फॉर एसएसएस हॉस्पिटल बीएचयू पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एचडीएफसी बैंक एवं अस्पताल का लोगो दिखाई देगा. इसके बाद ओपीडी बुकिंग फॉर जनरल पब्लिक वाले बॉक्स पर क्लिक करना होगा. आपको फैकल्टी व विभाग का चयन करना होगा. इसके बाद आप अपनी सुविधा एवं उपलब्धता के अनुसार दिनांक चुन कर बुकिंग कर सकते हैं.

50 मरीजों को देखेंगे डॉक्टर

प्रोफेसर एसके माथुर ने बताया कि पहले सीमित संख्या में मरीज देखे जा रहे थे. वहीं अब एक महीने तक स्थिति की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कोविड-19 की स्थिति से पहले जितनी भी ओपीडी चल रही थी, वह सब दोबारा शुरू की जा रही है. साथ ही साथ ऑनलाइन पंजीकरण के तहत प्रति ओपीडी में देखे जाने वाले मरीजों की संख्या को भी 25 से बढ़ा कर 50 किया जा रहा है.

वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं कई महीनों से बंद थीं. वहीं लॉकडाउन में ढील के बाद बाद नियमित ओपीडी सेवाओं को 10 अगस्त से शुरू कर दिया गया था. वहीं अब सोमवार से पहले की तरह सभी ओपीडी सेवाओं को शुरू किया जाएगा. इसमें जहां पहले 25 मरीजों को देखा जाता था, वहां अब 50 मरीजों को प्रतिदिन देखा जाएगा.

-एसके माथुर, एमएस, बीएचयू हॉस्पिटल

इसे भी पढ़ें- कुशीनगर एयरपोर्ट का सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.