वाराणसी : जिले के चितईपुर थाना क्षेत्र के हाईडिल, भिखारीपुर स्थित सुलभ शौचालय के पास मंगलवार सुबह नारियल पानी विक्रेता राम सजीवन जायसवाल उर्फ झप्पू पुत्र चन्द्रसागर जयसवाल ( 38) की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा दिया है. इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही में जुट गई.
गौरतलब है कि चितईपुर थाना क्षेत्र स्थित भिखारीपुर सुलभ शौचालय के पास न्यू कॉलोनी ककरमत्ता निवासी मंगलवार की सुबह रामसजीवन जायसवाल की हत्या कर शव फेंका मिला था.
इसे भी पढ़ेंः दामाद की हत्या करने के आरोप में सुसर और साला गिरफ्तार
हत्या के संबंध रामसजीवन के भाई ने पुलिस को बताया की उसके बड़े भाई रामसजीवन जायसवाल उर्फ झप्पू नारियल पानी की दुकान हाइड्रील कॉलोनी शुलभ शौचालय के सामने भिखारीपुर में चलाते थे. उनका विवाद उनकी दूकान के सामने शुलभ शौचालय में काम करने वाले विजय कुमार गुप्ता से आये दिन होता रहता था.
उसने बताया कि 10 जनवरी 2022 मेरा बड़ा भाई घर से दुकान गया था. जहां विजय गुप्ता ने मेरे भाई से फिर विवाद किया और जान से मारने की धमकी दी. उसी विवाद के बाद मेरे भाई की लाश मंगलवार को चाय दुकान के पीछे मिली.
इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस चितईपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया. मौके से शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. घटनास्थल का निरीक्षण पुलिस उपायुक्त काशी जोन आरएस गौतम ने किया. इसके अलावा फोरेंसिक टीम. फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वाड एवं क्राइम ब्रांच की टीम, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर और थाना प्रभारी लंका को लगाया गया.
थानाध्यक्ष चितईपुर और टीम के नामित अभियुक्त विजय कुमार को दो घंटे बाद ही हिरासत में लिया. अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने घटना का जुर्म स्वीकार कर लिया है एवं घटना से संबंधित वस्तुओं को बरामद कराया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप