वाराणसी : UP Assembly Election 2022 : वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के सोगापुर गांव में भारत माता पार्टी द्वारा महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें भागीदारी मोर्चा में 12 दलों के लोग शामिल हुए. महापंचायत में हिस्सेदारी, भागीदारी को लेकर वंचित पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की बैठक की गई. बैठक में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता तथा क्षेत्र के ग्रामीण इस महापंचायत बैठक में शामिल हुए.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व सांसद फुलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा गांव में भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलेगा तो उस गांव को अपनी सरकार आने पर, आदर्श गांव घोषित कर गांव का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हर विधानसभा में बसपा की पिछड़ा वर्ग टीम, जनता में बढ़ाएगी पैठ
ओमप्रकाश राजभर ने कहा- काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के उद्घाटन पर सिर्फ मोदी जी के ही नहाने का वीडियो देखा गया. योगी जी को पूरे प्रोग्राम से दूर रखा गया. मोदी जी खुद योगी जी को पैदल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को, यूपी+योगी= उपयोगी बताया था. इस पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुपयोगी बोला था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप