ETV Bharat / state

UP Assembly Election 2022 : महापंचायत में सीएम योगी पर बरसे ओमप्रकाश राजभर - सेवापुरी विधानसभा में महापंचायत

UP Assembly Election 2022 : वाराणसी जिले के सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को भारत माता पार्टी के नेतृत्व में महापंचायत का किया गया आयोजन. महापंचायत में मुख्य अतिथि के तौर पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हुए शामिल. ओपी राजभर ने मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना.

UP Assembly Election 2022
UP Assembly Election 2022
author img

By

Published : Dec 20, 2021, 6:04 PM IST

वाराणसी : UP Assembly Election 2022 : वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के सोगापुर गांव में भारत माता पार्टी द्वारा महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें भागीदारी मोर्चा में 12 दलों के लोग शामिल हुए. महापंचायत में हिस्सेदारी, भागीदारी को लेकर वंचित पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की बैठक की गई. बैठक में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता तथा क्षेत्र के ग्रामीण इस महापंचायत बैठक में शामिल हुए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व सांसद फुलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा गांव में भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलेगा तो उस गांव को अपनी सरकार आने पर, आदर्श गांव घोषित कर गांव का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा.

UP Assembly Election 2022

ओमप्रकाश राजभर ने भी इस दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा. ओमप्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को पैदल कर दिया है. आप लोगों ने मीडिया के माध्यम से ही दिखाया था कि एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के समय योगी जी पैदल दिखाई दिए.

इसे भी पढ़ें- हर विधानसभा में बसपा की पिछड़ा वर्ग टीम, जनता में बढ़ाएगी पैठ

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के उद्घाटन पर सिर्फ मोदी जी के ही नहाने का वीडियो देखा गया. योगी जी को पूरे प्रोग्राम से दूर रखा गया. मोदी जी खुद योगी जी को पैदल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को, यूपी+योगी= उपयोगी बताया था. इस पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुपयोगी बोला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी : UP Assembly Election 2022 : वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक के सोगापुर गांव में भारत माता पार्टी द्वारा महापंचायत का आयोजन हुआ. जिसमें भागीदारी मोर्चा में 12 दलों के लोग शामिल हुए. महापंचायत में हिस्सेदारी, भागीदारी को लेकर वंचित पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की बैठक की गई. बैठक में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता व नेता तथा क्षेत्र के ग्रामीण इस महापंचायत बैठक में शामिल हुए.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पूर्व सांसद फुलन देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सपा के पूर्व राज्यमंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा गांव में भाजपा को एक भी वोट नहीं मिलेगा तो उस गांव को अपनी सरकार आने पर, आदर्श गांव घोषित कर गांव का सम्पूर्ण विकास किया जाएगा.

UP Assembly Election 2022

ओमप्रकाश राजभर ने भी इस दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा. ओमप्रकाश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी को पैदल कर दिया है. आप लोगों ने मीडिया के माध्यम से ही दिखाया था कि एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के समय योगी जी पैदल दिखाई दिए.

इसे भी पढ़ें- हर विधानसभा में बसपा की पिछड़ा वर्ग टीम, जनता में बढ़ाएगी पैठ

ओमप्रकाश राजभर ने कहा- काशी में विश्वनाथ कॉरिडोर धाम के उद्घाटन पर सिर्फ मोदी जी के ही नहाने का वीडियो देखा गया. योगी जी को पूरे प्रोग्राम से दूर रखा गया. मोदी जी खुद योगी जी को पैदल कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जी को, यूपी+योगी= उपयोगी बताया था. इस पर पलटवार करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अनुपयोगी बोला था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.