वाराणसी: लॉकडाउन के बीच लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने पार्सल ट्रेन सेवा शुरू करने का फैसला लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे ने वाराणसी मंडल के अधीन आने वाले मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से एक पार्सल ट्रेन सेवा की शुरुआत करते हुए ट्रेन को यहां से रवाना किया है. जो वाराणसी मंडल में पड़ने वाले गाजीपुर, छपरा, सीवान, देवरिया, गोरखपुर और लखनऊ होते हुए काठगोदाम पहुंचेगी.
अब इन सभी रास्तों में पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों पर व्यापारी और अन्य लोग अपना पार्सल बुक करवा कर उसकी डिलीवरी एक शहर से दूसरे शहर तक करवा सकेंगे. पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल के डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने बताया कि, यह सेवा रोज सुबह 6 बजे मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से शुरू होगी. जो दोपहर 12 बजे गोरखपुर और रात 10:00 बजे काठगोदाम पहुंचेगी.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 334
इस ट्रेन सेवा को शुरु करने का मकसद व्यापारी वर्ग समेत उन लोगों को सुविधा देना है, जो इस दौरान एसेंशियल चीजों के कार्यों से जुड़े हैं. पूरी तरह से बंद हो चुके पब्लिक ट्रांसपोर्ट की वजह से अपनी जरूरतों का सामान व्यापारी भेज नहीं पा रहे हैं. इस सेवा के शुरू होने के बाद व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी. इसी के साथ दवाओं समेत अन्य कई चीजें भी एक शहर से दूसरे शहर आसानी से भेजी जा सकेंगी.