ETV Bharat / state

वाराणसी: नीति आयोग ने परखी सेवापुरी मॉडल ब्लॉक की हकीकत, हुए संतुष्ट - सेवापुरी मॉडल ब्लॉक

उत्तर प्रदेश में वाराणसी में भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में मंगलवार को सेवापुरी मॉडल ब्लॉक का निरीक्षण किया गया. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा सेवापुरी विकास अभियान के अन्तर्गत विभागवार कराए गए कार्यों की प्रगति का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए नीति आयोग की टीम को विस्तृत जानकारी दी.

varanasi news
सेवापुरी मॉडल ब्लॉक
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 9:24 PM IST

वाराणसी: नीति आयोग की अगुवाई में देश का पहला सुदूरवर्ती ब्लॉक सेवापुरी में केंद्र व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं से संतृप्त आदर्श मॉडल ब्लॉक बन रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों के जीवन स्तर को उठाना तथा हर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना है. विभिन्न योजनाओं में 90 फीसदी लाभ पहुंचाना और ब्लॉक में ओवर ऑल क्वालिटी सुधार हो रहा है, इसकी भी जांच की जा रही है. सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में केपीआई में परफारमेंस अच्छा होने पर क्रमशः हरिभानपुर, कपसेठी एवं शंभूपुर सहित 3 ग्राम पंचायतों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त होने पर सम्मानित भी किया गया.

नीति आयोग, भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में मंगलवार को भ्रमण पर आई टीम द्वारा विकास खण्ड सेवापुरी के सभाकक्ष में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. निरीक्षण के दौरान संतृप्तीकरण हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं विभागीय कार्यों के प्रगति का संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा सेवापुरी विकास अभियान के अन्तर्गत विभागवार कराए गए कार्यों की प्रगति का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए नीति आयोग की टीम को विस्तृत जानकारी दी. माइक्रोसेव संस्था द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर टेक्निकल सपोर्ट के द्वारा सभी विभागों की योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया.

इस बैठक में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाने की कार्रवाई की गई. सभी विभागों से वार्ता करके तैयार की गई रणनीति पर आयोग की टीम के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करके अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसमें शिक्षा, श्रम एवं रोजगार, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व डेयरी, बैंकिंग सेवा, मत्स्य विकास, टेलीकम्युनिकेशन, एमएसएमई, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल कल्याण आदि मुद्दों पर अलग-अलग ग्रुप में डिस्कशन हुआ. जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यों के सम्बंध में वार्ता की गई और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाने की कार्रवाई की गई.

इसके पश्चात् सभी विभागों के संयुक्त सचिवों द्वारा प्रत्येक बिन्दुओं पर विवरण प्रस्तुत किया गया. नीति आयोग व केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा कर तथा कार्यों का पर्यवेक्षण कर एक- एक विभाग का प्रेजेंटेशन मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष दिया गया. नीति आयोग व केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में किए गए कार्यों को जमकर सराहा और इसे पूरे जिले व देश के अन्य भागों में भी लागू करने का सुझाव दिया.

वाराणसी: नीति आयोग की अगुवाई में देश का पहला सुदूरवर्ती ब्लॉक सेवापुरी में केंद्र व राज्य सरकार की समस्त योजनाओं से संतृप्त आदर्श मॉडल ब्लॉक बन रहा है. इसका मुख्य उद्देश्य गांव के लोगों के जीवन स्तर को उठाना तथा हर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना है. विभिन्न योजनाओं में 90 फीसदी लाभ पहुंचाना और ब्लॉक में ओवर ऑल क्वालिटी सुधार हो रहा है, इसकी भी जांच की जा रही है. सेवापुरी विकास अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत प्रतियोगिता में केपीआई में परफारमेंस अच्छा होने पर क्रमशः हरिभानपुर, कपसेठी एवं शंभूपुर सहित 3 ग्राम पंचायतों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी प्राप्त होने पर सम्मानित भी किया गया.

नीति आयोग, भारत सरकार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत की अध्यक्षता में मंगलवार को भ्रमण पर आई टीम द्वारा विकास खण्ड सेवापुरी के सभाकक्ष में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. निरीक्षण के दौरान संतृप्तीकरण हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं विभागीय कार्यों के प्रगति का संबंधित विभागीय अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली गई. जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा द्वारा सेवापुरी विकास अभियान के अन्तर्गत विभागवार कराए गए कार्यों की प्रगति का पीपीटी के माध्यम से प्रस्तुतीकरण करते हुए नीति आयोग की टीम को विस्तृत जानकारी दी. माइक्रोसेव संस्था द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर टेक्निकल सपोर्ट के द्वारा सभी विभागों की योजनाओं के अंतर्गत कराए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया.

इस बैठक में योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाने की कार्रवाई की गई. सभी विभागों से वार्ता करके तैयार की गई रणनीति पर आयोग की टीम के सदस्यों द्वारा विचार विमर्श करके अंतिम रूप दिया जाएगा. जिसमें शिक्षा, श्रम एवं रोजगार, पेयजल एवं स्वच्छता, कृषि एवं किसान कल्याण, पशुपालन व डेयरी, बैंकिंग सेवा, मत्स्य विकास, टेलीकम्युनिकेशन, एमएसएमई, ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल कल्याण आदि मुद्दों पर अलग-अलग ग्रुप में डिस्कशन हुआ. जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ कार्यों के सम्बंध में वार्ता की गई और योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति बनाने की कार्रवाई की गई.

इसके पश्चात् सभी विभागों के संयुक्त सचिवों द्वारा प्रत्येक बिन्दुओं पर विवरण प्रस्तुत किया गया. नीति आयोग व केंद्र सरकार के अधिकारियों द्वारा जिला स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा कर तथा कार्यों का पर्यवेक्षण कर एक- एक विभाग का प्रेजेंटेशन मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष दिया गया. नीति आयोग व केंद्र सरकार के अधिकारियों ने सेवापुरी विकास खंड क्षेत्र में किए गए कार्यों को जमकर सराहा और इसे पूरे जिले व देश के अन्य भागों में भी लागू करने का सुझाव दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.