वाराणसीः आईआईटी बीएचयू का नौंवा दीक्षांत समारोह कैंपस के स्वतंत्रता भवन में आयोजित किया गया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यूएसए की क्लाउड बेस्ड इनफॉरमेशन सिक्योरिटी कंपनी के सीईओ एवं संस्थापक अजय चौधरी शामिल हुए. अजय चौधरी आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र हैं. संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स के चेयरमैन पद्मश्री कोटा हरिनारायन ने दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता की. इस मौके पर आईआईटी बीएचयू के 14 सौ 81 मेधावी छात्रों को उपाधि प्रदान किया गया. देश में पहली बार मिक्स रियलिटी तकनीक से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान 52 छात्रों को अलग-अलग श्रेणियों में 80 स्वर्ण पदक मिला.
अंकन बोहरा को 8 स्वर्ण पदक
प्रेसिडेंट अवॉर्ड पानी वाले अंकन बोहरा को आठ स्वर्ण पदक मिले. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए अंकन बोहरा ने बताया कि उन्हें कुल 8 स्वर्ण पदक मिले. इसके साथ ही उन्हें भगवत गीता की पुस्तक मिली. अंकन ने कहा वो भविष्य में प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर अनन्या को गोल्ड मेडल
अनन्या गुप्ता को गोल्ड मेडल मिला है. अनन्या ने कहा उन्हें गर्व है कि 4 सालों तक बहुत कुछ कॉलेज में सीखने को मिला. दीक्षांत समारोह में अनन्या को फाइनल की डिग्री दी गई. इसका श्रेय उन्होंने कॉलेज के प्रोफेसर, दोस्त और माता-पिता को दी.
रिन्यूएबल एनर्जी के लिए ऐश्वर्या को गोल्ड मेडल
ऐश्वर्या शर्मा ने बताया उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ है. ऐश्वर्या के रिसर्च ने रिन्यूएबल एनर्जी के कॉन्सेप्ट को आगे बढ़ाया है. जिसके लिए उन्हें ये सम्मान दिया गया.