वाराणसी: जिले के आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र के देउरा ग्राम सभा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन की कोरोना से मौत हो गई. प्रधान की मौत के बाद गांव वाले गमगीन हैं. परिवारों वालों का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है.
इलाज के दौरान हुई मौत
नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विपिन सिंह उर्फ कौशल का रविवार की दोपहर में एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार देउरा निवासी रामदुलार हरिजन फल विक्रेता के पुत्र विपिन सिंह उर्फ कौशल का व्यवहार कुशल होने के नाते गांव वालों ने अपना ग्राम प्रधान चुना था, इस बीच प्रधान को कोरोना हो गया था, जिनका इलाज रोहनिया स्थित एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था, जहां में रविवार को उनकी मौत हो गई.
परिवार का रो-रो कर हुआ बुरा हाल
विपिन की मौते के बाद पिता रामदुलार,मां रमदेई और पत्नी सीमा के साथ बेटा इंद्रजीत और विश्वजीत तथा बेटी रोशनी का रो-रो कर बुरा हाल हुआ है. मृतक प्रधान घर में दो भाइयों में सबसे बड़े थे.
इसे भी पढ़ें:डेढ़ साल से बेड़ियों में जकड़े मिट्ठू को मिलेगा नया घर