वाराणसी: जिले में शनिवार को बीएचयू लैब से प्राप्त रिपोर्ट में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. थाना शिवपुर का रहने वाला मरीज पुलिस विभाग वाराणसी में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है. कफ और बुखार की समस्या होने पर मरीज ने स्वयं अपना सैंपल ईएसआईसी की फ्लू ओपीडी में जांच कराने के लिए दिया था.
वहीं शनिवार को बीएचयू सुपर स्पेशलिटी कोविड-L3 हॉस्पिटल में 13 मई को भर्ती कराए गए 73 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव मरीज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार मरीज पिछले कई वर्षों से हाइपरटेंशन की बीमारी से ग्रसित था और सेवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इंफेक्शन की श्रेणी में भर्ती हुआ था. भर्ती के दिन से ही मरीज को वेंटीलेटर पर रखते हुए आवश्यक ऑक्सीजन कंसंट्रेशन बनाए रखने के साथ उपरोक्त बीमारी का भी इलाज किया जा रहा था.
इस प्रकार वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या कुल 94 हो गई है, जिसमें से 55 ठीक हो चुके हैं. वहीं अब वाराणसी में एक्टिव मरीजों की संख्या 36 है. बता दें कि शनिवार को वाराणसी में कुल 90 सैंपल लिए गए. 90 में से 55 सैंपल ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी में, 15 सैंपल बीएचयू की फ्लू ओपीडी में और 20 सैंपल मोबाइल टीम ने लिए.