वाराणसी : सुभासपा के प्रदेश प्रवक्ता शशि प्रताप सिंह ने कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पूरे प्रदेश में गठबंधन के साथ 403 विधानसभा चुनाव पर मजबूती से लड़ रही है. पार्टी दो दर्जन सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी. यह आपसी तालमेल है. वहीं, बनारस जिले में 2 सीट पर हमारे प्रत्याशी लड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि अजगरा और शिवपुर समेत 6 सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशी लड़ेंगे हालांकि 08 सीटों पर जहां से पार्टी प्रत्याशी लड़ रहे हैं, डोर-टू-डोर प्रचार किया जा रहा है. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अपने मुद्दे पर अडिग है और उसी मुद्दे पर वह चुनाव लड़ेगी.
यह भी पढ़ें : Budget Session: पेगासस सहित कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की कांग्रेस ने बनाई रणनीति
उन्होंने बताया कि गठबंधन की सरकार घरेलू बिजली 300 यूनिट मुफ्त गरीबो को देने के लिए वचनबद्ध है. जातिवार जनगणना 6 महीने में शुरू करेगी. गरीबों की इलाज फ्री में हो, सरकारी प्राइवेट हॉस्पिटल में इसका कानून बनाएगी. अनिवार्य शिक्षा लागू होगा. सभी को स्कूल जाना ही होगा. सरकारी और प्राइवेट स्कूल का एक मानक तय किया जाएगा. सरकारी स्कुलों को भी सभी सुविधाओं से सृजित किया जाएगा. एक से 12 तक निःशुल्क और अनिवार्य शिक्षा कानून लागू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि महिला बेटी की सुरक्षा के लिए महिला पुलिस महिला थाना को बढ़ाया जाएगा. किसान के लिए खाद पर सब्सिडी की व्यवस्था कर सस्ता तथा न्यूनतम मूल्य पर सिंचाई के लिए बिजली दी जाएगी. किसानों के लिए ट्रैक्टर और सबमर्सिबल पंप से राजकीय टैक्स कम किया जाएगा. पुरानी पेंशन व्यवस्था फिर से लागू किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि मुनव्वर राना शायर कम बीजेपी का एजेंट ज्यादा समझ में आता है क्योंकि जब-जब चुनाव आता है तो वह कुछ न कुछ विवादित बयान देकर और हिंदू-मुसलमान कराने व बीजेपी को फायदा पहुंचाने का काम करता है. एक शायर को शायर बनकर ही रहना चाहिए न की नेतागिरी करनी चाहिए.