वाराणसी: ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने ज्ञानवापी मामले को लेकर सांसद असदुद्दीन औवैसी के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि देश संविधान से चलता है, औवैसी के बयानों से नहीं. सभी लोग देश की अदालतों का सम्मान करते हैं. जो निर्णय आया है हम उसका सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है.
मालूम हो कि राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर गुरुवार को वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे हैं. यहां उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर अपने विभाग में हुए तमाम कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश में सरकार बनने के बाद ऊर्जा के क्षेत्र में अभूतपूर्व परिवर्तन आए हैं. साल 2017 से पहले प्रदेश के कुछ जिलों को ही बिजली मिलती थी, लेकिन अब स्थिति बदल चुकी है. सभी जिलों में बिजली मिल रही है. वहीं शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की जा रही है.
डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि बिजली विभाग उपभोक्ताओं की समस्याओं को लेकर गंभीर है. प्रदेश में 19 सितंबर तक समाधान दिवस चल रहा है. सभी अधिकारी समय से दफ्तर पहुंच रहे हैं. उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है. कहीं भी ट्रांसफार्मर की समस्या रह रही है तो 24 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं.
इस दौरान समाजवादी पार्टी को लेकर डॉ. सोमेंद्र तोमर ने कहा कि लोकतंत्र है. सभी को अपनी बात कहने का हक है. वो अपनी बात कह रहे हैं. सरकार का जो काम है, सरकार कर रही है. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बड़े नेता हैं. उनके बारे में कुछ नहीं कह सकते. सभी लोग जानते हैं कि कांग्रेस ने देश पर लंबे समय तक राज किया है. उन्होंने देश को जोड़ा है या तोड़ा है, यह जग जाहिर है.
यह भी पढ़ें- RLD प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय बोले, कानून व्यवस्था की पोल खोलती है लखीमपुर की घटना
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के बयानों पर उन्होंने कहा कि देश संविधान से चलता है, ओवैसी के बयानों से देश नहीं चलता. सभी लोग माननीय न्यायालय का सम्मान करते हैं. केंद्र हो या प्रदेश सरकार, हमारी प्राथमिकता देश और प्रदेश है. जो निर्णय आया है, हम उसका सम्मान करते हैं. गौरतलब है कि ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला अदालत के निर्णय पर असदुद्दीन औवैसी ने कहा था कि ज्ञानवापी मस्जिद है, हमेशा मस्जिद ही रहेगी. ओवैसी के इसी बयान पर पलटवार करते हुए राज्य मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने पलटवार किया.
यह भी पढ़ें- मंत्री गिरीश चंद्र यादव बोले, चर्चा में रहने के लिए उलूल-जुलूल बातें करते हैं अखिलेश