वाराणसी: महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के प्रशासनिक महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब विश्वविद्यालय में कुलपति के नाम से शिक्षकों से पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया. अज्ञात के द्वारा कुलपति के नाम की ईमेल आईडी के जरिए कई शिक्षकों को मेल कर रुपये और सामान मांगे गए हैं. इस मेल के नीचे सादर के पश्चात कुलपति का नाम लिखा गया है. जब शिक्षकों ने इसकी सूचना प्रोक्टोरियल ऑफिस में दी, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ.
ईटीवी भारत से बातचीत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर टीएन सिंह ने बताया कि 'मुझे विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षकों के द्वारा यह बात पता चली कि मेरे नाम से कुछ पैसे की डिमांड की गई है. इस मामले का संज्ञान लेते हुए सिगरा थाने व साइबर सेल में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. मुझे उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा.
वाराणसी: मंदिरों के खुले कपाट, नहीं मिल रहे फूलों के खरीददार
कुलपति प्रोफेसर टी.एन. सिंह ने बताया कि संदेह है कि यह विश्वविद्यालय के आसपास का प्रकरण है तो अवश्य इसमें आसपास के लोग ही सम्मिलित होंगे. अभी तक इसमें किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
बहरहाल, इस प्रकरण के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा सूचना प्रसारित कर दी गई है कि कोई भी इस तरीके के अफवाहों की जद में न आएं. वहीं कर्मचारियों से भी कहा गया कि यदि कोई भी मेल करता है या कोई भी ऐसी बात सामने आती है तो तुरंत सूचित करें.