वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना शुक्रवार को जिले में प्रधानमंत्री के संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र का विकास आप देख सकते है. साथ ही उन्होंने राजस्थान के कोटा में हुए हादसे पर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा.
CAA का विरोध करने वाले लोगों को नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी ने पेंशन देने का ऐलान किया है? मीडिया के इस सवाल पर सुरेश खन्ना ने कहा कि CAA में विरोध करने वाली जैसी कोई बात नहीं है. सपा और कांग्रेस ने CAA का गलत प्रचार किया है. पूरे प्रदेश भर में उनके माध्यम से फैलाई गई अफवाह की वजह से हिंसा हुई है. मामले की जिम्मेदारी लेते हुए विपक्षी पार्टी को जनता से माफी मांगना चाहिए.
वहीं प्रियंका गांधी ने ट्विटर के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से पूछा कि 365 दिनों में 359 दिन धारा 144 लागू है? इस सवाल पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश छोड़कर राजस्थान देखने की बात कही. साथ ही कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक हजार गुना अच्छी है. सपा और कांग्रेस अपनी चिंता करे.
इसे भी पढ़ें- चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में 70 साल से भी अधिक काम हुआ योगी राज में: सुरेश खन्ना