वाराणसीः उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री अनिल राजभर ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर तंज कसा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि उनसे कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती. जिसके जवाब में मंत्री ने कहा कि ऐसे लोगों के बारे में क्या प्रतिक्रिया दी जाए, जिसको कुछ पता ही नहीं है. छोटे से इलाके में लोग काम करते हैं. उत्तर प्रदेश जैसा बड़ा राज्य और भारतीय जनता पार्टी की योगी की सरकार ने जीरो टॉलरेंस पर हम लोगों ने जो काम किया है. अपराधी पनाह मांग रहे हैं. जमानत तोड़कर जेल में जाने का प्रयास कर रहे हैं.
यहां के अपराधी अब प्रदेश छोड़कर दिल्ली जैसे महानगरों में जाकर शरण ले रहे हैं. इसी के तहत और भी कई तरह के काम ने आज पूरे दुनिया के अंदर उत्तर प्रदेश की सरकार का ढंका बजा दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि अब ये सिसोदिया जैसे लोगों से मैं इतना ही कहना चाहता हूं कि आसमान की तरफ देखकर थूंकने वालों का हस्र बड़ा बुरा होता है. सोच समझ कर बोलना चाहिए.
वहीं मंत्री अनिल राजभर ने उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा शिक्षा व्यवस्था पर दिये बयान पर कहा कि उन्हें सस्ती लोकप्रियता हासिल करना है. दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था क्या है. ये किसी से छुपा है. वहीं उन्होंने कहा कि मात्र तीन वर्ष के अंदर कायाकल्प योजना के अंतर्गत जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को आधुनिक विद्यालय बनाने का कार्य किया है. हमको प्रमाण पत्र नही लेना है दिल्ली के लोगों से, पूरी दुनिया उसकी सराहना कर रही है. विश्व बैंक उसकी सराहना कर रहा है. दुनिया का नेतृत्व करने वाले लोग सराहना कर रहे हैं और उत्तर प्रदेश सरकार ने जो शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया है. उसका अनुसरण देश के दूसरे सूबे के लोग भी कर रहे है. किसी के प्रमाण पत्र की नहीं जरूरत है.
मंत्री ने कहा कि हम उनको चुनौती देते है कि गिन के बता दें कि कितने उनके यहां सरकारी विद्यालय है और जितने उनके यहां सरकारी विद्यालय होगा, उतना एक मण्डल में हमारे यहा सरकारी विद्यालय है. उनसे कहिए कि यहां कोई दाल गलने वाली नही है. उनका चेहरा बेनकाब हो गया है. जब कोविडकाल आया उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के अंदर किस तरह से कैसा गुमराह करके, अफवाह उड़ाकर ले आकर उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बॉर्डर पर लावारिस छोड़ दिया. जिन लोगों ने उनकी सरकार बनाई थी. वो सब लोग अब अगले चुनाव का इंतजार कर हैं. कहिए कि चिंता न करें वो भी समय आएगा और उत्तर प्रदेश में हम तो कहते है कि उन्हें बड़ी अपनी योजनाओं पर गर्व है, बहुत तीर मार लिया है, तो आएं चुनाव लड़ें पता लग जाएगा.
इसे भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ ने दिए महामारी अधिनियम के तहत दर्ज मुकदमे खत्म करने के आदेश
वहीं उन्होंने प्रियंका गांधी के वाराणसी में संभावित दौरे को लेकर कहा कि कोई आए-जाए उत्तर प्रदेश की धरती पर ये लोग राजनीतिक पर्यटन करने वाले लोग हैं. ये तो आते जाते रहेंगे. हम लोगों को कोई फर्क नही पड़ता. 51% की लड़ाई के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से तैयार है. 2017 की पुनरावृत्ति करेंगे और 2017 से भी ज्यादा बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे.