वाराणसीः अभी तौकते तूफान आये कुछ ही दिन हुए थे कि यास ने दस्तक दे दी. ओडिशा-बंगाल में 20 लाख से ज्यादा लोगों को प्रभावित कर चुका ये तूफान काफी भयावह है. इसका असर वाराणसी आने वाली ट्रेनों और उड़ानों पर भी पड़ा है. मौसम विभाग और आपदा प्रबंधन ने वाराणसी में भी 27 और 28 मई को तेज हवा और मौसम में अचानक बदलाव के अलर्ट जारी किये हैं.
कोलकाता एयरपोर्ट बंद कई उड़ाने निरस्त
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक बंगाल के तटीय इलाके में चक्रवाती तूफान के सक्रिय होने के बाद रविवार की सुबह 7.00 पर कोलकाता हवाई अड्डे को सुरक्षा के दृष्टिगत बंद किया गया है. इस वजह से कोलकाता से उड़ान भरने वाले विमान वाराणसी आने के क्रम में प्रभावित हुए हैं. तूफान के दृष्टिगत भुवनेश्वर जाने वाले सभी विमानों को निरस्त किया गया है और संबंधित एयरवेज ने पहले से ही बुक टिकट वाले कस्टमर को मैसेज भेजकर इसकी जानकारी दे दी है.
इसे भी पढ़ें- आज गांव की सरकार की पहली बैठक, सीएम योगी कल देंगे विकास का मूलमंत्र
इन विमानों के संचालन पर भी असर
इसके अलावा वाराणी मुंबई स्पाइस जेट विमान संख्या एसजी 202, वाराणसी दिल्ली एसजी 3756, वाराणसी मुंबई, वाराणसी गुवाहाटी, वाराणसी अहमदाबाद और वाराणसी बंगलुरु समेत वाराणसी लखनऊ और वाराणसी अहमदाबाद के अलावा वाराणसी दिल्ली के विमान ऑपरेशनल कारणों से निरस्त किए गए हैं. आपको बता दें कि वाराणसी एयरपोर्ट पर भी अलर्ट जारी किया गया है.