ETV Bharat / state

अन्य बीमारियों की तरह ही है मानसिक रोग: डॉ.आरबी यादव - चोलापुर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन

उत्तर प्रदेश के जनपद वाराणसी के सीएचसी चोलापुर में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कैंप लगाकर दिव्यांग जनों का सर्टिफिकेट बनाकर वितरित किया गया.

सीएचसी चोलापुर में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
सीएचसी चोलापुर में गुरुवार को राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Dec 26, 2020, 5:24 PM IST

वाराणसी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों को निशुल्क उपचार, उपलब्ध दवाओं का निशुल्क वितरण, मरीजों और परिजनों की काउंसिलिंग कर मानसिक रोगी बच्चों, महिला, पुरुष को मानसिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख सुभाष यादव के द्वारा किया गया.


सीएचसी अधीक्षक आर.बी यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मानसिक स्वास्थ्य का बृहद कैंप लगाया जाता है. मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति समाज में एक कमजोर वर्ग का गठन करता है. जिसे हमारे समाज में भेदभाव के अधीन जाना जाता है. परिवार को मानसिक रोग से पीड़ित रोगियों और रिश्तेदारों की देखभाल और उपचार के लिए असमान वित्तीय, शारीरिक, मानसिक, भावात्मक और सामाजिक बोझ को सहन करना पड़ता है. मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित अन्य लोगों की तरह माना जाना चाहिए. उनके आसपास के वातावरण को पुनर्वास और समुचित उपचार समाज में उनकी भागीदारी के अनुकूल बनाया जाना चाहिए. तभी हमारा समाज विकास करेगा. वहीं अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों का सर्टिफिकेट बना कर उन्हें वितरित भी किया गया.

पिछले साल भी लगाया गया था कैंप

ब्लाक प्रमुख चोलापुर सुभाष यादव ने बताया कि पिछले साल भी इसी प्रकार से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कैंप लगाकर लोगों का सीएचसी परिसर में ही दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया जा रहा है. परिसर की साफ-सफाई देखकर प्रसन्नता महसूस हो रही है. इसके लिए हम अपने चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आर. बी यादव को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने पूरे प्रदेश में सीएचसी परिसर का नाम रोशन किया है. लगातार चौथी बार भी कायाकल्प पुरस्कार से सीएचसी चोलापुर को सम्मानित किया जा चुका है. यह हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है. वहीं कार्यक्रम में मंगला यादव प्रधान भवानीपुर, डॉ डीपी सिंह, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर जेपी वर्मा व परिसर के कर्मचारी के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे.

वाराणसी : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर में मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मरीजों को निशुल्क उपचार, उपलब्ध दवाओं का निशुल्क वितरण, मरीजों और परिजनों की काउंसिलिंग कर मानसिक रोगी बच्चों, महिला, पुरुष को मानसिक दिव्यांग का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन क्षेत्रीय ब्लॉक प्रमुख सुभाष यादव के द्वारा किया गया.


सीएचसी अधीक्षक आर.बी यादव ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मानसिक स्वास्थ्य का बृहद कैंप लगाया जाता है. मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति समाज में एक कमजोर वर्ग का गठन करता है. जिसे हमारे समाज में भेदभाव के अधीन जाना जाता है. परिवार को मानसिक रोग से पीड़ित रोगियों और रिश्तेदारों की देखभाल और उपचार के लिए असमान वित्तीय, शारीरिक, मानसिक, भावात्मक और सामाजिक बोझ को सहन करना पड़ता है. मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्तियों को स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित अन्य लोगों की तरह माना जाना चाहिए. उनके आसपास के वातावरण को पुनर्वास और समुचित उपचार समाज में उनकी भागीदारी के अनुकूल बनाया जाना चाहिए. तभी हमारा समाज विकास करेगा. वहीं अधीक्षक ने बताया कि इस कार्यक्रम में दिव्यांग लोगों का सर्टिफिकेट बना कर उन्हें वितरित भी किया गया.

पिछले साल भी लगाया गया था कैंप

ब्लाक प्रमुख चोलापुर सुभाष यादव ने बताया कि पिछले साल भी इसी प्रकार से वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस वर्ष भी कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कैंप लगाकर लोगों का सीएचसी परिसर में ही दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाया जा रहा है. परिसर की साफ-सफाई देखकर प्रसन्नता महसूस हो रही है. इसके लिए हम अपने चिकित्सा अधीक्षक डॉ.आर. बी यादव को धन्यवाद देते हैं, जिन्होंने पूरे प्रदेश में सीएचसी परिसर का नाम रोशन किया है. लगातार चौथी बार भी कायाकल्प पुरस्कार से सीएचसी चोलापुर को सम्मानित किया जा चुका है. यह हम सभी लोगों के लिए गर्व की बात है. वहीं कार्यक्रम में मंगला यादव प्रधान भवानीपुर, डॉ डीपी सिंह, डॉक्टर ए के सिंह, डॉक्टर जेपी वर्मा व परिसर के कर्मचारी के साथ-साथ क्षेत्रीय ग्रामीण आदि लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.