वाराणसी: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए पटना, वाराणसी और कोलकाता में मेमोरियल यात्रा का आयोजन होने जा रहा है. वाराणसी में यह यात्रा 15 अक्टूबर को होगी. इस यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर कैंपेन भी शुरू हो चुका है. हालांकि आयोजनकर्ताओं की पहचान को पोस्टर में सामने नहीं लाया गया है.
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी को सुलझाने के लिए जांच एजेंसियां जहां मुंबई से लेकर पटना तक दौड़ रही हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी 15 अक्टूबर को मेमोरियल यात्रा की तैयारी चल रही है. इसके तहत वाराणसी में 15 अक्टूबर को मेमोरियल यात्रा का आयोजन होने जा रहा है. इसलिए सोशल मीडिया पर कैम्पेन भी शुरू कर दिया गया है. अभियान कर्ताओं के अनुसार आगामी 14 अक्टूबर को मेमोरियल यात्रा पटना में होगी तो 15 अक्टूबर को वाराणसी और 17 अक्टूबर को मेमोरियल यात्रा का आयोजन कोलकाता में किया जाना है.
मेमोरियल यात्रा को लेकर सोशल मीडिया पर जारी पोस्टर भी लोगों द्वारा खूब जमकर शेयर किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर यात्रा के दौरान लोगों की भारी जुटान की अपील भी की जा रही है. हालांकि आयोजनकर्ताओं की पहचान को पोस्टर में सामने नहीं लाया गया है. पोस्टर के अनुसार सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक इसका आयोजन काशी में गंगा आरती और पूजा के साथ जगदीश गंगा घाट के किनारे किया जाएगा.