ETV Bharat / state

महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर में विकास कार्यों का किया शिलान्यास-लोकार्पण - महापौर मृदुला जायसवाल

वाराणसी की मेयर मृदुला जायसवाल ने शहर में 14वें वित्त से सड़क निर्माण कार्य के विकास कार्यों की योजनाओ का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. इसके तहत वार्ड संख्या-4 शिवपुरवा में चौदहवां वित्त द्वारा जय प्रकाश नगर मे सड़क निर्माण कार्य का लोकार्पण किया.

महापौर मृदुला जायसवाल
महापौर मृदुला जायसवाल
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:51 AM IST

वाराणसी : महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. लोकार्पण शिलान्यास शिवपुरवा, तुलसीपुर , बड़ी पटिया, प्रभुल्ल नगर, गौरीगंज, खोंजवा चुंगी, गणेश महाल, सूरजकुण्ड, पाण्डेय घाट इत्यादि इलाकों में किया गया.

varanasi news
मेयर मृदुला जायसवाल द्वारा शहर में 14वें वित्त से सड़क निर्माण कार्य के विकास कार्यो की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया.
जानिए पूरा मामला
शहर के वार्ड संख्या-19 अन्तर्गत तुलसीपुर शिवाजी नगर कालोनी पार्क के चारों ओर पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसकी 22 लाख 36 हजार 948 रुपये लागत है. वार्ड संख्या-9 बड़ी पटिया में डी.पी.सिंह के मकान से तुलसी सिंह के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसकी लागत 11लाख 22 हजार 275 रूपये है. इसी वार्ड के संत गोपाल नगर में स्थित रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 17लाख 49 हजार 742 रूपये है.
महापौर ने किया लोकार्पण



महापौर मृदुला जायसवाल ने वार्ड-11 अन्तर्गत प्रभुल्ल नगर कालोनी में सड़क,पटरी व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया. जिसकी लागत 29 लाख 83 हजार 456 रुपये है. वार्ड नंबर 63 के अन्तर्गत मो. गौरीगंज एल.आई.सी. के सामने से होटल ब्राडवे तक और प्रसाद एक्सरे तक सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 24 लाख 81 हजार 521 रुपये है. वार्ड संख्या- 40 के अन्तर्गत काली जी मंदिर से खोंजवा चुंगी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 52 लाख 47 हजार रुपये है.

शहर के वार्ड संख्या-71 गणेश महाल गेलार्ड आइस्क्रीम की दुकान से पानी टंकी चैराहा तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया. इसी वार्ड अन्तर्गत मां अन्नपूर्णा भोजनालय से पाण्डेय घाट चैराहे तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 6 लाख 80 हजार रुपये है.

वार्ड संख्या-83 अन्तर्गत सदानन्द बाजार में भवन संख्या-डी.43/24 से डी. 42/38-99 तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 11 लाख 70 हजार 259 रुपये है. वार्ड संख्या-72 अन्तर्गत सूरजकुण्ड में चौका मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 7 लाख 87 हजार 226 रुपये है. वार्ड संख्या-62 अन्तर्गत श्रीनगर पार्क के बगल में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 10 लाख 19 हजार 508 रुपये है. कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण के दौरान पार्षद संजय गुप्ता, डा. रविन्द्र सिंह, राजेश केसरी, राकेश जायसवाल, चन्द्रनाथ मुखर्जी, अंकित यादव, लकी वर्मा, श्याम आसरे, संजय जायसवाल तथा पार्षद तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे.

वाराणसी : महापौर मृदुला जायसवाल ने शहर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया. लोकार्पण शिलान्यास शिवपुरवा, तुलसीपुर , बड़ी पटिया, प्रभुल्ल नगर, गौरीगंज, खोंजवा चुंगी, गणेश महाल, सूरजकुण्ड, पाण्डेय घाट इत्यादि इलाकों में किया गया.

varanasi news
मेयर मृदुला जायसवाल द्वारा शहर में 14वें वित्त से सड़क निर्माण कार्य के विकास कार्यो की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया.
जानिए पूरा मामला
शहर के वार्ड संख्या-19 अन्तर्गत तुलसीपुर शिवाजी नगर कालोनी पार्क के चारों ओर पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसकी 22 लाख 36 हजार 948 रुपये लागत है. वार्ड संख्या-9 बड़ी पटिया में डी.पी.सिंह के मकान से तुलसी सिंह के मकान तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जिसकी लागत 11लाख 22 हजार 275 रूपये है. इसी वार्ड के संत गोपाल नगर में स्थित रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 17लाख 49 हजार 742 रूपये है.
महापौर ने किया लोकार्पण



महापौर मृदुला जायसवाल ने वार्ड-11 अन्तर्गत प्रभुल्ल नगर कालोनी में सड़क,पटरी व नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया. जिसकी लागत 29 लाख 83 हजार 456 रुपये है. वार्ड नंबर 63 के अन्तर्गत मो. गौरीगंज एल.आई.सी. के सामने से होटल ब्राडवे तक और प्रसाद एक्सरे तक सड़क सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 24 लाख 81 हजार 521 रुपये है. वार्ड संख्या- 40 के अन्तर्गत काली जी मंदिर से खोंजवा चुंगी तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 52 लाख 47 हजार रुपये है.

शहर के वार्ड संख्या-71 गणेश महाल गेलार्ड आइस्क्रीम की दुकान से पानी टंकी चैराहा तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया. इसी वार्ड अन्तर्गत मां अन्नपूर्णा भोजनालय से पाण्डेय घाट चैराहे तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 6 लाख 80 हजार रुपये है.

वार्ड संख्या-83 अन्तर्गत सदानन्द बाजार में भवन संख्या-डी.43/24 से डी. 42/38-99 तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 11 लाख 70 हजार 259 रुपये है. वार्ड संख्या-72 अन्तर्गत सूरजकुण्ड में चौका मरम्मत कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 7 लाख 87 हजार 226 रुपये है. वार्ड संख्या-62 अन्तर्गत श्रीनगर पार्क के बगल में नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 10 लाख 19 हजार 508 रुपये है. कार्यों के शिलान्यास/लोकार्पण के दौरान पार्षद संजय गुप्ता, डा. रविन्द्र सिंह, राजेश केसरी, राकेश जायसवाल, चन्द्रनाथ मुखर्जी, अंकित यादव, लकी वर्मा, श्याम आसरे, संजय जायसवाल तथा पार्षद तथा क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.