वाराणसी: कपसेठी थाना क्षेत्र में शादीशुदा प्रेमिका और उसके प्रेमी ने जहर खाकर अपनी जान दे दी. दोनों पड़ोसी थे और प्यार में असफल होने पर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया. रविवार को दोनों के परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शवों की अंत्येष्टि कर दी.
यह मामला गोमती जोन के कपसेठी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव का है. जहां 24 दिसंबर की देर रात दोनों प्रेमी युगल ने आत्महत्या करने का फैसला किया और जहर खा (Varanasi lover couple committed suicide) लिया. इससे दोनों 25 दिसंबर की सुबह मौत हो गई. वहीं, दोनों के परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी और दोनों शवों का अंतिम संस्कार कर दिया.
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद कपसेठी थाना पुलिस अर्जुनपुर गांव पहुंची और मृतकों के परिजनों से पूछताछ की. लेकिन, युवक और युवती के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने के साथ ही किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इंकार कर दिया है. कपसेठी थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में प्रेमी युगल एक दूसरे के पड़ोस में रहते थे. इसी तरह दोनों के बीच करीब 3 साल से प्रेम संबंध चल रहा था.
13 दिसंबर को हुई थी युवती की शादी: कपसेठी थाना के अर्जुनपुर गांव निवासी पारस पटेल और सुरेश पटेल पड़ोसी हैं. पारस की बेटी राधिका देवी (20) पड़ोसी सुरेश पटेल के बेटे आकाश पटेल (22) से प्रेम करती थी. इसी बीच 13 दिसंबर को राधिका देवी की शादी मिर्जामुराद थाना के अदमा गांव निवासी युवक के साथ हो गई. राधिका लगभग एक हफ्ते तक ससुराल रही और फिर वापस मायके आ गई. पुलिस के अनुसार, शनिवार की देर रात आकाश ने राधिका देवी को घर के पास बुलाया था. इसके बाद दोनों ने जहर खा लिया और फिर अपने-अपने घर चले (Varanasi suicide case) गए. जहर खाने के कारण सुबह में दोनों की मौत हो गई. इसकी जानकारी होने पर दोनों के परिजनों ने उनका शव ले जाकर अंत्येष्टि कर दी.
ग्रामीणों से सूचना पाकर पुलिस पहुंची: प्रेमी-प्रेमिका के जहर खाकर जान देने की सूचना ग्रामीणों के माध्यम से कपसेठी थाने की पुलिस को मिली थी. सूचना मिलते ही कपसेठी थाना प्रभारी सतीश कुमार यादव फोर्स लेकर, एसीपी राजातालाब अंजनी कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस युवक और युवती के परिजनों से पूछताछ कर घटना के संबंध में और जानकारी जुटा रही है.
पढ़ें- प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, 20 से ज्यादा लोग घायल