वाराणसी: 6 दिन से आमरण अनशन पर बैठे काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत कुलपति तिवारी का अनशन कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने रविवार शाम को समाप्त कराया. दीपक अग्रवाल ने कुलपति तिवारी को 15 दिन के भीतर मामले के निस्तारण का भरोसा दिलाया. इसके बाद कुलपति तिवारी ने अनशन समाप्त किया. दीपक अग्रवाल ने अनार का जूस पिलाकर महंत और उनकी पत्नी का अनशन समाप्त कराया.
मुख्य कार्यपालक और कमिश्नर पहुंचे महंत आवास
अनशनरत महंत कुलपति तिवारी के आवास पर देर शाम काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील वर्मा और कमिश्नर दीपक अग्रवाल पहुंचे. उन्होंने कुलपति तिवारी से अनशन को समाप्त करने का आग्रह किया. दोनों अधिकारियों ने 15 दिन के भीतर प्रकरण को सुलझाने का आश्वासन देते हुए अनशन समाप्त करने का आग्रह किया. इसके बाद विश्वास करते हुए कुलपति तिवारी और उनकी पत्नी ने अनशन समाप्त किया.
आश्वासन पूर्ण न होने पर फिर अनशन पर रहेंगे कुलपति तिवारी
कुलपति तिवारी ने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि यदि उनके द्वारा दिये आश्वाशन को पूर्ण नहीं किया गया तो उनके लिए अनशन का विकल्प खुला हुआ है. दोनों अधिकारियों ने भविष्य में परम्पराओं के निर्वहन को लेकर कुलपति तिवारी से बातचीत की. बातचीत के दौरान अधिकारियों ने कुलपति तिवारी के पक्ष को ध्यान से सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि 15 दिनों के अंदर इस प्रकरण में कार्रवाई पूरी कर ली जाएगी.