वाराणसी: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई-2023 सत्र में प्रवेश व पूर्व छात्रों के दोबारा रिजस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. इग्नू ने इसकी अंतिम तिथि 10 सितंबर 2023 कर दी है. लेकिन अब री-रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों को 200 रुपये विलंब शुल्क भी देना होगा. रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है. इस बारे में डॉ. उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इग्नू में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन है. इग्नू द्वारा लगभग 300 कोर्स चलाए जा रहे हैं. इनमें से 43 पाठ्यक्रम ऑनलाइन उपलब्ध हैं.
वाराणसी से संचालित होते हैं 110 पाठ्यक्रम: डॉ. उपेन्द्र नभ त्रिपाठी ने बताया कि इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र वाराणसी से लगभग 110 पाठ्यक्रम के कार्यक्रम संचालित होते हैं. इन पाठ्यक्रमों के बारे में http://rcvaranasi.ignou.ac.in/ पर जाकर जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके साथ ही वाराणसी मंडल के छात्रों को एडमिशन या री-रजिस्ट्रेशन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी चाहिए तो छात्र या अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac पर जाकर जानकारी ले सकते हैं. इसके साथ ही इग्नू के क्षेत्रीय केन्द्र गांधी भवन काशी विश्वविद्यालय कैम्पस से अवकाश के दिनों को छोड़कर किसी भी दिन संपर्क कर सकते हैं.
इन पाठ्यक्रमों सीधे ले सकते हैं एडमिशन: उन्होंने बताया कि वाराणसी केंद्र के अंतर्गत आने वाले 19 जिलों के 32 अध्ययन केन्द्रों पर छात्रों के लिए पढ़ाई के काम को पूरा करने की सुविधा दी जा रही है. इग्नू छात्रों के लिए रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का संचालन करता है. छात्र अपनी योग्यता और सुविधानुसार एडमिशन ले सकता है. इन पाठ्यक्रमों में एमबीए, पत्रकारिता और जनसंचार में स्नातकोत्तर डिग्री-डिप्लोमा, मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस, आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन में एमएससी, आहार विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री, बैचलर इन लाइब्रेरी साइंस में एडमिशन लिया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाना होगा.
यह भी पढ़ें: इग्नू का 36वां दीक्षांत समारोह, 279 विद्यार्थियों को दी गयी उपाधि