ETV Bharat / state

वाराणसी के तुलसी घाट पर दिखा कश्मीर के लाल चौक का नजारा - Kashi Ghats illuminated with lamps

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में देव दीपावली के मौके पर काशी के सभी घाटों को अलग तरीके से सजाया गया. हर कोई देव दीपावली की इस अनोखी छटा को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट.
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 11:40 PM IST

वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर काशी से लेकर कश्मीर तक की झांकी देखने को मिली. जहां एक तरफ काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दिखाया गया. हर कोई देव दीपावली की इस अनोखी छटा को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट

  • देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के सभी घाटों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया है.
  • इस दौरान यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दिखाया गया.
  • सीढ़ियों पर दीपक जलाकर भगवान का स्वागत किया गया.
  • अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर भी अब केंद्र शासित राज्य हो गया.
  • ऐसे में कश्मीर और काशी को जोड़ने के साथ यहां पर भारतीय एकता का प्रदर्शन किया गया.
  • वाराणसी में इस बार की देव दीपावली कश्मीर को समर्पित रही.

वाराणसी: देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के प्रसिद्ध तुलसी घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पर काशी से लेकर कश्मीर तक की झांकी देखने को मिली. जहां एक तरफ काशी में बाबा विश्वनाथ मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दिखाया गया. हर कोई देव दीपावली की इस अनोखी छटा को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट.

दीपों से जगमगाए काशी के घाट

  • देव दीपावली के मौके पर वाराणसी के सभी घाटों को अलग-अलग तरीके से सजाया गया है.
  • इस दौरान यहां बाबा विश्वनाथ मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दिखाया गया.
  • सीढ़ियों पर दीपक जलाकर भगवान का स्वागत किया गया.
  • अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर भी अब केंद्र शासित राज्य हो गया.
  • ऐसे में कश्मीर और काशी को जोड़ने के साथ यहां पर भारतीय एकता का प्रदर्शन किया गया.
  • वाराणसी में इस बार की देव दीपावली कश्मीर को समर्पित रही.
Intro:तीनो लोको से न्यारी शिव की नगरी काशी में गंगा घाटों की सीढ़ियों पर जगमगाते दीप। रंग-बिरंगी झालरों से की गई सजावट भजन कीर्तन आतिशबाजी रंगोली देखकर ऐसा लग रहा है मानो स्वर्ग जमी पर उतर गया। देव दीपावली पर घाट दीपों से जगमगाया अस्सी घाट से लेकर तुलसी घाट राणा मोहल घाट सहित हर तरफ हर हर महादेव की गूंज के साथ ही गंगा मैया की जय सुनाई दे रही थी। 84 घाटों को अलग अलग तरीके से सजाया गया।


Body:ऐसे में प्रसिद्ध तुलसी घाट पर अलग ही नजारा देखने को मिला जहां पर काशी से लेकर कश्मीर तक की झांकी देखने को मिली। जहां एक तरफ बाबा विश्वनाथ काशी में मंदिर को दर्शाया गया तो वहीं दूसरी तरफ लाल चौक कश्मीर को दर्शाया गया वही लोगों ने जमकर एक दूसरे का फोटो लिया। सेल्फी खींची कुछ देर के लिए मानो तुलसी घाट कश्मीर का लाल चौक बन गया हो। सब कोई जो दीपावली के इस अनोखी छटा को अपने कैमरे में कैद करता नजर आया। वही सीढ़ियों को दीपक जलाकर भगवान का स्वागत किया गया। अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद कश्मीर भी अब केंद्र शासित राज्य हो गया।ऐसे में कश्मीर और काशी को जोड़ने के साथ थी भारतीय एकता का यहां पर प्रदर्शन किया गया। इस बार की देव दीपावली कश्मीर को समर्पित रही।


Conclusion:शांभवी सिंह ने बताया हमें वर्ष भर देव दीपावली का इंतजार करता है। बनारस की 84 घाटों को जी को सजाया जाता है बहुत ही खास लगता है। हम लोग शाम से ही घाट पर आ कर दिए जलाते हैं उन्हें बहुत ही खुशी मिलती। इस बार तुलसी घाट पर हम लोगों ने कश्मीर के लाल चौक को दिखा। यह काफी अच्छा लगा कि बनारस से ही कश्मीर देखने को मिला।

बाईट :-- शांभवी सिंह,पर्यटक।

मनीषा ने बताया देव दीपावली की डेकोरेशन होती है हमें बहुत ही खास लगता है। पूरे घाटों को सजाया जाता है। मान्यता यह है कि बनारस आज तीनो लोको से न्यारी लगती हैं। यहां पर आकर बहुत ही खुशी मिलती है। देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी लोग काशी की अलौकिक छटा को देखने के लिए आते हैं।

बाईट :-- मनीषा,छात्रा।

अशुतोष उपाध्याय
9005099684
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.