वाराणसी: समूचे देश में जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. धर्म की नगरी वाराणसी में जन्माष्टमी के मौके पर मंदिरों सहित थानों में कान्हा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इसके अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय में इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने कृष्ण लीलाओं का आयोजन किया. इसमें खास बात यह थी कि कृष्ण लीला की सभी पात्र यूनिवर्सिटी की लड़कियां हैं.
बीएचयू में कृष्ण जन्मोत्सव की धूम
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.
- काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्राएं कृष्ण की झांकियों के लिए अलग-अलग अवतार में मौजूद थीं.
- यहां कान्हा भी छात्रा ही थीं और राधा, रुकमणी और मीरा भी छात्राएं ही थीं.
- पौराणिक कथाओं की माने तो कंस के मथुरा स्थित कारागार में माता देवकी के आठवें पुत्र के रूप में भगवान श्री कृष्ण ने जन्म लिया था.
- भगवान श्री कृष्ण को जब नंद बाबा के यहां पहुंचाया गया तो पूरे गांव ने नंद यशोदा को बधाई दी.
- पुरानी परंपरा का निर्वाह आज भी पूरी दुनिया में जन्माष्टमी के रूप में किया जाता है.
पढ़ें- कृष्ण जन्माष्टमी में बच्चों में रम गए योगी, बच्चों ने सीएम के साथ सेल्फी का पूरा किया शौक
कृष्ण की मुरली की तान पर नाचती राधा रानी तो कहीं गोपियों के संग रास रचाते कन्हैया और मीरा की भक्ति तक इस कृष्ण जन्माष्टमी में झांकियों के तौर पर देखने को मिलती हैं.
आज कृष्ण का रूप धारण कर काफी अच्छा लग रहा है. कान्हा का नटखट अलबेला और उनके प्रेम को देखते हुए वह सबसे प्रिय देव माने जाते हैं.
-नीशू , छात्रा