वाराणसी : भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान शाहंशाहपुर में शनिवार को किसान मेले एवं वेज-एक्सपो 2022 का आयोजन किया गया. यह आयोजन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कृषकों के सब्जी विपणन एवं निर्यात हेतु उद्यमिता का विकास विषय पर केन्द्रित था. इस कार्यक्रम में पूर्वांचल के चार जिलों वाराणसी, मिर्ज़ापुर, सोनभद्र एवं चंदौली के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लगभग 1200 किसानों ने भाग लिया. भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान द्वारा तकनीकी ज्ञान किसानों के घर तक पहुंचाने हेतु अनुसूचित जाति योजना इन चारों जिलों में चलाई जा रही है, जिससे लगभग 1500 अनुसूचित जाति के परिवारों को लाभ मिल रहा है.
इस मेले का उद्घाटन डॉ पंजाब सिंह, भूतपूर्व महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव डेयर द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में डॉ संजय सिंह, निदेशक, भारतीय बीज विज्ञान संस्थान, मऊ, सी बी सिंह, सहायक महाप्रबंधक, एपेडा वाराणसी, जिला उद्यान अधिकारी, वाराणसी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे. संस्थान के निदेशक डॉ तुषार कान्ति बेहेरा ने स्वागत संबोधन करते हुए संस्थान द्वारा चलायी जा रही किसानोपयोगी योजनाओं की चर्चा की. संजय सिंह ने बताया कि अधिक उत्पादन हेतु गुणवत्तापूर्ण बीजों का चुनाव बहुत आवश्यक है.
एपेडा के सहायक महाप्रबंधक सीबी सिंह ने बताया कि वाराणसी से इस वर्ष 20,000 मेट्रिक टन कृषि उत्पादों का निर्यात हुआ है तथा सब्जियों के निर्यात में अपार संभावनाएं मौजूद है. मुख्य अतिथि डॉ पंजाब सिंह ने किसान उत्पादन संगठन के महत्व को बताते हुए बीज हब बनाने की बात बतायी. उन्होंने सब्जियों के द्वारा कृषि विविधिकरण एवं सब्जियों के विपणन एवं प्रसंस्करण का आह्वान किया. इस कार्यक्रम में सब्जियों की जैविक खेती, गुणवत्तायुक्त सब्जी उत्पादन हेतु उत्तम कृषि क्रियाएं, सब्जियों में एकीकृत रोग, कीट एवं पोषण प्रबंधन, मशरूम उत्पादन एवं मधुमक्खी पालन, सब्जियों में तुड़ाई के बाद प्रबंधन एवं मूल्य संवर्धन, सब्जियों का विपणन एवं निर्यात जैसे विषयों पर वैज्ञानिकों एवं विशेषज्ञों द्वारा परिचर्चा की गयी.
इसे भी पढ़ें- कानपुर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण ने लिया VRS, कन्नौज से लड़ सकते हैं चुनाव
मेले में विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र, कृषक उत्पादन संगठन, सरकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों द्वारा उत्पादों एवं तकनीकों का प्रदर्शन भी किया गया. साथ ही साथ कृषकों द्वारा स्व-उत्पादित सब्जियों के प्रदर्शन हेतु एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया. इस अवसर पर संस्थान के प्रकाशन सब्जी किरण एवं सब्जियों में मधुमक्खी पालन से मिठास भी आय भी नामक प्रसार पुस्तिका का विमोचन भी किया गया. कार्यक्रम में पहुंचे किसानों को सब्जी बीज एवं छोटे कृषि यंत्रों में डिबलर, व्हील हो, बीज चलना एवं कॉर्न शेल्लर भी प्रदान किये गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप