वाराणसी: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. अपने दौरे के दूसरे दिन यानी सोमवार की सुबह जेपी नड्डा ने काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा अर्चना की. उन्होंने षोडशोपचार के साथ पूजन किया. इसके बाद उन्होंने कुल्हड़ में चाय का आनंद लिया
इसके बाद वह काल भैरव मंदिर गए, जहां उन्होंने दर्शन पूजन किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे. जेपी नड्डा वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं.
बता दें, जेपी नड्डा पंचायत चुनावों के साथ ही मिशन 2022 के चुनाव प्रबंधन में जुटे हैं. इसके लिए वह कार्यकर्ताओं और भाजपा के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं. वह लगातार कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कर रहे हैं. इस दौरान कृषि कानून के खिलाफ आम जनमानस खास तौर पर किसानों के विरोध को कैसे संतुलित किया जाय, इसके टिप्स भी देंगे.
रविवार को बनारस पहुंचे भाजपा अध्यक्ष ने हरहुआ स्थित लॉन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्री-नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर मिशन-2022 की रणनीति पर चर्च की. इस दौरान उन्होंने बैठक में मेरा बूथ-सबसे मजबूत अभियान संकल्प को दोहराते हुए कहा कि देश में अभी भी मोदी लहर चरम पर है.
श्री काशी विश्वनाथ के दर्शनन से मिलती है स्फूर्ति
जेपी नड्डा ने कहा आज श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. साथ ही साथ काल भैरव का आशीर्वाद लिया है, जिससे मुझे स्फूर्ति और ताकत मिलती है.
बनारस की सड़कों पर खाया कचौड़ी जलेबी
बनारस में सड़क किनारे रुक कर कचौड़ी जलेबी का भी आनंद लिया. इन सबके बीच बनारस में उन्होंने एक नया कार्ड भी खेल दिया है. जेपी नड्डा आज अपने दौरे के दूसरे दिन विषेशरगंज इलाके के मध्यमेश्वर मंडल के अंतर्गत आने वाले हर तीरथ मोहल्ले में बीजेपी कार्यकर्ता राजेश कुमार यादव के घर पहुंचे थे. राजेश यादव के घर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया और मेरा घर मेरा भाजपा का नारा देते हुए हर किसी के सुख दुख में शामिल होने के लिए भी कहा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि 2022 से पहले भारतीय जनता पार्टी हर घर में पहुंचने चाहिए. इस दौरान उन्होंने राजेश के घर पर नाश्ता भी किया और बनारसी मलइयो कचौड़ी जलेबी इडली और ढोकले का लुफ्त उठाया.
राजेश यादव से ईटीवी भारत से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि जीत के टिप्स देने के साथ ही 2022 की तैयारियों के लिए उन्होंने तैयार होने के लिए कहा है. इस दौरान उन्होंने साफ तौर पर विपक्ष और पक्ष दोनों लोगों के घरों जाने की अपील की है. राजेश का कहना है कि मैं तो धन्य हो गया. जैसे भगवान राम शबरी के घर पहुंचे थे. वैसे ही आज बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष मेरे घर पहुंचे और मैं कितना खुश हूं बता नहीं सकता. इस दौरान राजेश ने अपने परिवार के साथ मिलकर उनका स्वागत भी किया और अपने घर में उन्हें कचोरी जलेबी ढोकला इडली और बनारसी मलैया का स्वाद भी चखाया.